21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 1989 में डॉ एसएस नारनोलिया के साथ मिल कर सेवा सदन में अल्ट्रासाउंड जांच आरंभ करायी

रांची : एचइसी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में सेवा दे चुके डॉ चितरंजन सिन्हा का गुरुवार को निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. डॉ सिन्हा संत जेवियर्स कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक अचल सिन्हा के पिता भी थे. डॉ सिन्हा ने 1960 में पीएमसीएच से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद […]

रांची : एचइसी अस्पताल में चिकित्सक के रूप में सेवा दे चुके डॉ चितरंजन सिन्हा का गुरुवार को निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. डॉ सिन्हा संत जेवियर्स कॉलेज में अंग्रेजी के प्राध्यापक अचल सिन्हा के पिता भी थे.
डॉ सिन्हा ने 1960 में पीएमसीएच से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने 1965 में एचइसी में चिकित्सक के रूप में योगदान दिया. 1973 में उन्होंने एचइसी से त्याग पत्र देने के बाद नाइजीरिया चले गये. वहां वे 1986 तक रहे. इसके बाद 1989 में डॉ एसएस नारनोलिया के साथ मिल कर सेवा सदन में अल्ट्रासाउंड जांच आरंभ करायी.
डॉ सिन्हा का अंतिम संस्कार 24 अगस्त को हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा. इन्होंने अपने पीछे पत्नी प्रेमलता सिन्हा के साथ तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये. अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह 10 बजे पिस्का मोड़ स्थित विजेता इन्क्लेव से हरमू मुक्तिधाम के लिए निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें