Advertisement
रांची : केरल के बाढ़ पीड़ितों को झारखंड पुलिस देगी 60 लाख रुपये
रांची : केरल में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए झारखंड पुलिस केरल सरकार को 60 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी. यह निर्णय मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कल्याण कोष की बैठक में लिया गया है. बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसोसिएशन के अनुरोध पर […]
रांची : केरल में बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए झारखंड पुलिस केरल सरकार को 60 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी. यह निर्णय मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीके पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कल्याण कोष की बैठक में लिया गया है.
बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसोसिएशन के अनुरोध पर डीजीपी ने शहीद की पत्नी या सेवाकालके दौरान मरने वाले पुलिसकर्मी की पत्नी को परोपकार कोष के तहत प्रति वर्ष मिलनेवाले 15 हजार रुपये को बढ़ा कर 30 हजार रुपये करने का निर्णय लिया है. वहीं मैट्रिक तक की शिक्षा के लिए पुलिसकर्मियों के बच्चों को पहले 600 रुपये प्रतिवर्ष मिलते थे, अब उसे बढ़ा कर 800 रुपये कर दिया गया है.
इसके अलावा इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्रतिवर्ष 18 हजार देने, बीए व बीकॉम के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. यूपीएससी, जेपीएससी और बीपीएससी पीटी की परीक्षा पास करनेवाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को एक साथ 25 हजार रुपये देने का भी निर्णय हुआ़ इसके अलावा बैठक में शिक्षा, कल्याण सहित दूसरे कोष के जरिये पुलिसकर्मियों के बीच करीब 60 से 70 लाख रुपये वितरित करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement