18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ” दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रांची : बुंडू एसडीपीओ केबी रमण ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दशम फॉल थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति गणेश रुंडा उर्फ गणेश लोहरा और कृष्णा मुंडा को गिरफ्तार किया है़ दोनों नामकुम थाना क्षेत्र के कोलाद के निवासी है़ं उनके पास से प्लास्टिक के दो पैकेट में लगभग दो किलो हेरोइन मिलने की […]

रांची : बुंडू एसडीपीओ केबी रमण ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दशम फॉल थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति गणेश रुंडा उर्फ गणेश लोहरा और कृष्णा मुंडा को गिरफ्तार किया है़ दोनों नामकुम थाना क्षेत्र के कोलाद के निवासी है़ं
उनके पास से प्लास्टिक के दो पैकेट में लगभग दो किलो हेरोइन मिलने की बात कही गयी है़ पुलिस की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में दो किलो हेरोइन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है़ जब्त हेरोइन को जांच के लिए कोलकाता भेजा जायेगा़
एसएसपी अनीश गुप्ता के मुताबिक सूचना मिली थी कि रांची-टाटा मार्ग से मारुति कार(जेएच 01-5352)से दोनों अारोपी हेरोइन लेकर आ रहे है़ं इसके बाद दशम फॉल थाना क्षेत्र में 18 अगस्त की शाम 5:30 बजे चेकिंग लगायी गयी़
पुलिस को देखते ही कार सवार दोनों आरोपी तेजी से गाड़ी भगाने लगा़ पुलिस ने ओवर टेक कर दोनों को रोका. हिरासत में लेने के बाद गणेश रुंडा उर्फ गणेश लोहरा और कृष्णा मुंडा से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि गया के तमराना गांव निवासी मनबोध मुंडा उर्फ बौद्ध मुंडा ने उन्हें हेरोइन दी थी.
इसे दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह बाजार निवासीबुद्धदेव मुंडा को देकर नौ लाख रुपये लेने के लिए कहा गया था़ वहीं मनबोध ने कार्य पूरा करने के बाद एक लाख रुपये तत्काल व बाकी रुपये बाद में देने की बात बतायी थी़ फिलहाल दोनों को हिरासत मेें लेने के बाद दशम फॉल थाना में इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
साथ ही पुलिस इस गैंग के अन्य अारोपियाें की गिरफ्तारी में जुटी है़ दोनों आरोपियों को पकड़ने में एसडीपीओ बुंडू केबी रमण के अलावा दशम फॉल थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, दारोगा चंद्र नाथ उरांव, दशम फॉल थाना के सिपाही कृष्ण मुरारी सिंह सहित जवान शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें