रांची: झारखंड में कांग्रेस नयी टीम के साथ आनेवाले चुनावी मैदान में उतरेगी. प्रदेश अध्यक्ष के बाद अब प्रदेश प्रभारी बदले जाने की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के अनुसार वर्तमान प्रदेश प्रभारी डॉ शकील अहमद की छुट्टी हो सकती है.
एक सप्ताह के अंदर नये प्रदेश प्रभारी के नाम की घोषणा होने की संभावना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को प्रदेश प्रभारी बनाये जाने की चर्चा है. कांग्रेस के एक खेमे में चर्चा है कि झारखंड को बेहतर तरीके से समझनेवाले जयराम रमेश को भी यह जिम्मेवारी मिल सकती है.
नये प्रदेश प्रभारी पर पार्टी की कमजोर होती जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की चुनौती होगी. पार्टी का मानना है कि कांग्रेस की पैठ वाले इलाकों में क्षेत्रीय दलों ने सेंधमारी की है. नये प्रभारी को संगठन के अंदरुनी विवाद को भी सुलझाना होगा. प्रदेश कांग्रेस में नयी कमेटी के गठन को लेकर भी सरगरमी है. नये प्रभारी के आने के बाद ही नयी कमेटी का गठन होगा. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता कमेटी में जगह पाने के लिए दिल्ली में जुगाड़ लगा रहे हैं.
इधर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी नयी कमेटी के लिए माथापच्ची कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष जिला का भ्रमण करेंगे. जिलों में कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद ही कमेटी का गठन करेंगे. इस बार प्रदेश में जंबो कमेटी नहीं बनेगी. 41 लोगों की कमेटी बनाये जाने की योजना है. बाकी पदाधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी देकर विवाद सलटाने की कोशिश होगी.