18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ये लो! इस बार डॉक्टर के घर से मिले डेंगू के लार्वा

हिंदपीढ़ी में चला सघन जांच अभियान रांची : डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन हिंदपीढ़ी क्षेत्र में सघन लार्वा जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में हिंदपीढ़ी के जन्नत अपार्टमेंट में रह रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रशासनिक अधिकारी आसिफ इकराम के […]

हिंदपीढ़ी में चला सघन जांच अभियान
रांची : डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन हिंदपीढ़ी क्षेत्र में सघन लार्वा जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में हिंदपीढ़ी के जन्नत अपार्टमेंट में रह रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रशासनिक अधिकारी आसिफ इकराम के टेरेस की जांच की गयी. यहां रख फूलों के गमले में जमा पानी में डेंगू का लार्वा काफी अधिक मात्रा में पाया गया.
अभियान में रांची नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमों को लगाया गया था. टीम ने 1038 घराें के पानी के सैंपल लिये. वहीं, खुले जगहों पर जमा पानी के 3992 सैंपल लिये गये. इसमें घरों से लिये गये 1038 सैंपल में से 213 सैंपल में डेंगू व चिकनगुनिया के लार्वा पाये गये. जबकि, 1992 कंटेनर से लिये गये सैंपल में 275 सैंपल में डेंगू व चिकनगुनिया का लार्वा पाया गया. इससे पहले सोमवार को चलाये गये सघन जांच अभियान में वार्ड नंबर-23 की पार्षद साजदा खातून के घर में भी डेंगू व चिकनगुनिया के लार्वा मिले थे.
पानी की टंकियाें को साफ कराने का किया आग्रह : घराें के अंदर पानी के बाल्टी व पानी के टंकी में लार्वा पाये जाने पर नगर निगम ने शहरवासियों से यह आग्रह किया है कि वे घर के अंदर पानी को हमेशा ढक कर रखें. इसके अलावा छतों पर लगाये गये पानी के टंकी की भी सफाई नियमित रूप से करें.
30 स्कूलों में चलाया गया जागरूकता अभियान : अधिक से अधिक लोग डेंगू को लेकर जागरूक हों. इसके लिए नगर निगम द्वारा हिंदपीढ़ी क्षेत्र में संचालित 30 स्कूलों के छात्र व छात्राओं के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया गया. यहां छात्र-छात्राओं से यह अपील की गयी कि वे घर में कहीं पर खुले में पानी जमा न रहने दें. इसके अलावा मोहल्ले के लोगों को जागरूक करने के लिए चार ई-रिक्शा से पूरे मोहल्ले में अनाउंस कराया गया.
आठ मोहल्लों में चला अभियान
नगर निगम के इस अभियान के तहत हिंदपीढ़ी के आठ मोहल्लों में लार्वा की जांच की गयी. इसमें नाला रोड, ग्वाला टोली, मोती मस्जिद व नदी टोला में सबसे अधिक डेंगू के लार्वा पाये गये, वहीं लेक रोड, मोजाहिद नगर, एकता चौक व मंटू चौक में सबसे कम इसका लार्वा पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें