BREAKING NEWS
रांची : 22 को बकरीद मनायेगा एदारे शरिया
रांची : 22 अगस्त को एदारे शरिया भी बकरीद मनायेगा. मालूम हो कि पहले उन्होंने 23 को बकरीद मनाने की घोषणा की थी. नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि बिहार, बंगाल, अोड़िशा व यूपी में बादल छाये रहने के कारण चांद नजर नहीं आया था. नेपाल के जनकपुर और नौसो बीघा सहित अन्य […]
रांची : 22 अगस्त को एदारे शरिया भी बकरीद मनायेगा. मालूम हो कि पहले उन्होंने 23 को बकरीद मनाने की घोषणा की थी. नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि बिहार, बंगाल, अोड़िशा व यूपी में बादल छाये रहने के कारण चांद नजर नहीं आया था.
नेपाल के जनकपुर और नौसो बीघा सहित अन्य जगहों पर चांद नजर आया था, जिसकी तसदीक के लिए यहां से लोग वहां गये थे. तसदीक करने के बाद यहां आकर शरई गवाह दी. जिसके बाद केंद्रीय एदारे शरिया ने 22 को बकरीद मनाने की घोषणा कर दी. अब राज्य में एक ही दिन 22 को बकरीद मनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement