Advertisement
पिठोरिया : पत्थर के अवैध उत्खनन का विरोध पिठोरिया-विकास मार्ग तीन घंटे जाम
पिठोरिया : क्षेत्र में पत्थर के अवैध उत्खनन के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने पिठोरिया-विकास मार्ग को कुम्हरिया चौक पर तीन घंटे जाम रखा. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में पिछले आठ माह से पत्थर का अवैध उत्खनन चल रहा है. इस संबंध में जानकारी होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं […]
पिठोरिया : क्षेत्र में पत्थर के अवैध उत्खनन के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने पिठोरिया-विकास मार्ग को कुम्हरिया चौक पर तीन घंटे जाम रखा. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में पिछले आठ माह से पत्थर का अवैध उत्खनन चल रहा है.
इस संबंध में जानकारी होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट से कई ग्रामीणों के मकान को नुकसान पहुंचा है. सड़क जाम के कारण आवागमन ठप पड़ गया था. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
बाद में थाना प्रभारी के समझाने पर ग्रामीण माने. ग्रामीणों ने मामले से राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त को अवगत कराने की बात कही है. सड़क जाम में कुलदीप उरांव, सूरज उरांव, दीपक महतो, बाबूलाल मुंडा, मनोज मुंडा, प्रवीण मुंडा, अनिल नायक, राजेश नायक, आरती देवी, बबली देवी, अंजू कुमारी, चांदनी कच्छप, अनिता देवी, फूलो देवी, रेणु देवी, बरखा देवी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement