Advertisement
रांची विवि में शुरू होगी लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस की पढ़ाई
पुस्तकालय की वर्तमान दशा विषय पर सेमिनार, बोले वीसी रांची :रांची विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए अलग से विभाग बनाया जायेगा. विश्वविद्यालय जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. उक्त बातें रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में आयोजित […]
पुस्तकालय की वर्तमान दशा विषय पर सेमिनार, बोले वीसी
रांची :रांची विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी एंड इन्फॉरमेशन साइंस की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए अलग से विभाग बनाया जायेगा. विश्वविद्यालय जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. उक्त बातें रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय के शहीद स्मृति सभागार में आयोजित सेमिनार में कही.
सेमिनार का आयोजन झारखंड सूचना एवं पुस्तकालय संघ एवं रांची विवि के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर वर्तमान परिस्थिति में भारत में पुस्तकालय की दशा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया था. कुलपति ने कहा कि राज्य में पुस्तकालय की स्थिति बेहतर नहीं है. इस दिशा में और काम करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि रांची विश्वविद्यालय व कॉलेज के पुस्तकालय की स्थिति को बेहतर किया जायेगा. पुस्तकालय को और अधिक संसाधन युक्त किया जायेगा. विश्वविद्यालय व कॉलेजों में लाइब्रेरियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने संघ को विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार ने कहा कि आज बच्चों में किताब पढ़ने की आदत कम होती जा रही है. विद्यार्थी पुस्तकालय जाकर पढ़ें. इससे पढ़ने की आदत विकसित होगी. सेमिनार में देश भर से आये प्रतिनिधियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये. स्वागत भाषण संघ के उपाध्यक्ष डॉ भास्कर कुमार कर्ण ने दिया व धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार कर्ण ने किया. मौके पर नागेश कुमार, शिव प्रकाश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement