रांची : रांची के कई इलाकों में शनिवार को बिजली गुल रहने की शिकायत मिली है. पुरुलिया रोड कुम्हार टोली में 14 घंटे तक बिजली गुल रही.
बताया गया कि शुक्रवार की रात एक बजे ही बिजली कट गयी थी, जो सुबह छह बजे आयी. फिर आधा घंटा बाद कट गयी. इसके बाद बिजली 3.40 बजे आयी. पुरूलिया रोड में अॉडी शो रूम के समीप तार टूट गया था, जिसके कारण कुम्हार टोली इलाके के ट्रांसफारमर से बिजली गुल हो गयी. इसके बाद सुबह 6.30 बिजली आयी, फिर गुल हो गयी. फ्लाई ओवर के निर्माण के कारण नामकुम फीडर से बिजली काटने का आदेश दिया गया था. दिन के 3.40 बजे इस इलाके में बिजली बहाल हुई.
इधर, राजभवन सब स्टेशन के पहाड़ी फीडर से शुक्रवार की रात 11.30 बजे से दो बजे तक बिजली गुल थी. फिर दिनभर इस फीडर से बिजली का आना-जाना लगा रहा. दिन के 12 बजे के करीब सब स्टेशन में रिपेयरिंग के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बिजली कटी रही. दूसरी ओर रातू रोड फीडर से 12 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली कटी रही.
बताया गया कि आरएपीडीआरपी काम की वजह से बिजली बंद की गयी थी. हालांकि इसकी पूर्व में सूचना नहीं दी गयी थी. हरमू सब स्टेशन के किशोरगंज फीडर से भी दिन के दो बजे से 4.30 बजे तक बिजली कटी हुई थी. शहर के अन्य इलाकों में भी एक से दो घंटे तक बिजली कटने की शिकायत मिली है.