रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा का राज्य में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना दम तोड़ रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में प्रशासन की ओर से इस योजना को लेकर उपेक्षा बरती जा रही है. न तो संस्थागत प्रसव के उपरांत समय सीमा के अंदर नवजात बच्चियों का पंजीकरण हो रहा है और न ही पंजीकृत बच्चियों की किस्त समय पर जमा हो रही है.
श्री मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर लक्ष्मी लाडली योजना को सख्ती से लागू कराने का आग्रह किया है. कहा गया है कि यह योजना महज तात्कालिक लाभ से जुड़ा नहीं है. अजरुन मुंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि शनिवार को झारखंड में आये तूफान से मारे गये लोगों के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये.
ट्रैफिकिंग रोकने के लिए बने नेटवर्क : ट्रैफिकिंग पर रोक लगाने के लिए अजरुन मुंडा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. श्री मुंडा ने गरीब बच्चों के अवैध ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने के साथ-साथ गृह मंत्रलय की देखरेख में अंतरराज्यीय नियंत्रण नेटवर्क गठित करने का आग्रह किया है. झारखंड में आधे से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही है. यहां पर पलायन चिंता का विषय है.