रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद ने तय किया है कि पार्टी विधानसभा की 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में वाम प्रगतिशील व जनवादी ताकतों से तालमेल का भी प्रयास होगा. जून माह तक उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया जायेगा. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान और राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया है. शनिवार और रविवार को पार्टी कार्यालय में राज्य परिषद की बैठक हुई.
इसमें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. पार्टी दिल्ली में 19 से 22 जून तक होनेवाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में विस्तार से चर्चा करेगी. फिलहाल पार्टी ने पाया कि यह चुनाव हाइटेक मीडिया और धन बल का था. पार्टी नयी इच्छा और आकांक्षा से लबरेज युवाओं को समझाने में सफल नहीं रही. इसमें कहा गया कि चूंकि पार्टी संघर्ष की उपज है, इस कारण नतीजों से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है. जोश के साथ पार्टी झारखंड के किसानों और पिछड़ों के लिए संघर्ष करेगी. भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, पलायन, सीएनटी और एसपीटी एक्ट को मुद्दा बनायेगी.
बैठक में केडी सिंह, खगेंद्र ठाकुर, उपेंद्र चौरसिया, सूर्य पक्ष सिंह, जीवलाल महतो, गणोश सिंह, कन्हाई लाल पहाड़िया, कमरुनिशा, महेंद्र पाठक, पंचानन महतो, शाबीर अंसारी, मंगल सिंह ओहदार, सुधीर शुक्ला, बसंत गोप, छत्रपति शाही मुंडा आदि मौजूद थे.