मांडऱः मांडर व चान्हो प्रखंड में रविवार को केंद्र के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सुदर्शन भगत के स्वागत में अभिनंदन यात्रा निकाली गयी. मांडर के टिको मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई अभिनंदन यात्रा ब्रांबे, मुड़मा, कंदरी, मांडर, सोसई, करकट मोड़, बीजूपाड़ा, चान्हो, सोंस होते हुए ओपा तक गयी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर सुदर्शन भगत का स्वागत किया.
मौके पर शशि भूषण भगत, जैलेंद्र महतो, गंगोत्री कुजूर, राकेश भगत, संजीव तिवारी, अजय महतो, रामबालक ठाकुर, रवि आचार्या, छेदी प्रसाद, विष्णु नंद तिवारी, सतीश कुमार, राहुल, मोहन, चक्रधर नाथ मिश्र, शफीक आलम, सोनी तबस्सुम, किशोर यादव, रमेश साहू, मो इस्माइल, विजय सोनी, नवीन सिंह, अरविंद सिंह, अमरनाथ महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.