21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश प्रभारी ने विभाग व प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ की बैठक

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों व प्रकोष्ठों की बैठक कांग्रेस भवन में हुई. श्री सिंह ने सभी विभागों का जिला स्तर पर 31 अगस्त तक विस्तार करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विभाग […]

रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों व प्रकोष्ठों की बैठक कांग्रेस भवन में हुई. श्री सिंह ने सभी विभागों का जिला स्तर पर 31 अगस्त तक विस्तार करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विभाग के सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों को कांग्रेस से जोड़ें. डॉ अजय ने सभी विभाग की संगठनात्मक गतिविधियों से प्रभारी को अवगत कराते हुए विभागों का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया. विभाग व प्रकोष्ठ के प्रभारी ने सभी चेयरमैन और संयोजकों को प्रदेश कांग्रेस की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, श्याम नारायण सिंह, डाॅ सुशील कुमार, विनंजय भारती बलकू, डाॅ जयप्रकाश गुप्ता, तपेश्वर नाथ मिश्र आिद उपस्थित हुए. दूसरी तरफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया व कम्यूनिकेशन विभाग की बैठक प्रेस क्लब में हुई़ प्रदेश प्रभारी ने प्रवक्ताओं से कहा कि मीडिया के सामने पार्टी की बातों को रखने से पूर्व पार्टी की गाइडलाइन की जानकारी जरूरी है. प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयों पर गौर करें. उन्होंने जोनल प्रवक्ताओं को प्रखंड और पंचायत स्तर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पार्टी के कार्यक्रमों, नीतियों का प्रचार-प्रसार करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें