Advertisement
रांची : देश से लेकर विदेश तक भारतीयता की पहचान है खादी : अमर कुमार बाउरी
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने आयोजित किया कार्यक्रम, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा रांची : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है. विदेशों में अगर आप खादी के कपड़े पहनते हैं, तो लोग समझ जाते हैं कि […]
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने आयोजित किया कार्यक्रम, पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा
रांची : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि खादी भारतीयता की पहचान है. विदेशों में अगर आप खादी के कपड़े पहनते हैं, तो लोग समझ जाते हैं कि आप भारत से हैं.
महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में खादी को माध्यम बनाया था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रोजगार का माध्यम बनाया है. श्री बाउरी मंगलवार को राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. रातू रोड स्थित उद्योग भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में खादी वस्त्र डिजाइनिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच थी कि खादी व हस्तकरघा के माध्यम से गांव के कारीगरों को रोजगार मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया है. झारखंड में खादी का ग्रोथ 350 प्रतिशत है. आज का युवा ड्रेस को लेकर काफी सजग है.
खादी के ड्रेस भी इन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं. उन्होंने खादी वस्त्र डिजाइनिंग प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बारे में कहा कि बोर्ड इन प्रतिभागियों को प्लेटफॉर्म और प्रशिक्षण दोनों प्रदान करेगा. इस अवसर पर बोर्ड के सीइअो दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइअो सुमन पाठक, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष चंद्र प्रजापति, वीमेंस कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग की शिक्षिका रत्ना सिंह, मारवाड़ी कॉलेज की डेजी सिन्हा आदि उपस्थित थे.
मारवाड़ी कॉलेज की अंकिता बंका को मिला प्रथम पुरस्कार : खादी वस्त्र डिजाइनिंग प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न फैशन संस्थानों से 45 प्रतिभागी शामिल हुए थे. इनमें पहला पुरस्कार मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा अंकिता बंका को मिला. इन्हें 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिला.
दूसरे स्थान पर रही वीमेंस कॉलेज की छात्रा स्मृति राजीव को पांच हजार रुपये अौर प्रशस्ति पत्र व तीसरे स्थान पर रही सिरीन शाहिन को ढाई हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र मिला. शेष प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इसके अलावा चुटू पंचायत की 23 महिला प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन के अलावा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
झारक्राफ्ट कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
रांची. झारखंड बुनकर सेवा संघ के तत्वावधान में बुनकरों ने रातू रोड स्थित झारक्राफ्ट कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. बुनकरों के अनुसार पिछले नौ महीने से कंबल बुनाई का बकाया लगभग चार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. बुनकरों ने काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया अौर हैंडलूम दिवस के छलावा के नारे लगाये. संघ के संयोजक जुनैद आलम ने झारक्राफ्ट के एमडी को हटाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत बुनकरों को नौ महीने से भुगतान नहीं किया गया है. गौरतलब है कि जिस समय बुनकरों का प्रदर्शन चल रहा था, उसी समय वहीं पर स्थित खादी बोर्ड में भी हैंडलूम दिवस को लेकर कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में पर्यटन कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी भी थे. उन्होंने कहा कि बुनकरों को भुगतान क्यों नहीं हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वे बुनकरों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement