रांची : वार्ड नंबर-29 के केशव नगर में रविवार को मोहल्ला विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद सोनी परवीन को बताया कि केशव नगर एक नंबर से लेकर नौ नंबर व इरगू रोड, कुम्हार टोली में साफ सफाई की हालत खराब है.
बिजली के खंभों पर लाइट नहीं है. इसके अलावा कई सड़कें कच्ची हैं, जिनको जल्द से जल्द ढलाई करवायी जाये. लोगों की मांग को सुन कर वार्ड पार्षद ने कहा कि निगम से फंड आने दिया जाये. मोहल्ले के सारे समस्याओं को दूर किया जायेगा. इस अवसर पर सुरेश गोप, कैलाश शर्मा, फैयाज वारसी, संतोष लकड़ा, राजेश तिर्की, बैजू कच्छप, अशोक पांडेय, राजू तिवारी, शाहनवाज आलम, कामरान शाह, सुनील साहू आदि उपस्थित थे.