Advertisement
रांची : ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के प्रयास में छह अरेस्ट
रांची : बरियातू थाना पुलिस ने हाउसिंग चौक स्थित शिवचंद्रा ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के प्रयास और फायरिंग के आरोप में नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया़ नाबालिग को रिमांड होम और पांच अपराधियों को जेल भेज गया है. जेल जानेवाले अपराधियों में पंकज कुमार सिंह समस्तीपुर निवासी वर्तमान में कमड़े, अभिषेक […]
रांची : बरियातू थाना पुलिस ने हाउसिंग चौक स्थित शिवचंद्रा ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के प्रयास और फायरिंग के आरोप में नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया़ नाबालिग को रिमांड होम और पांच अपराधियों को जेल भेज गया है.
जेल जानेवाले अपराधियों में पंकज कुमार सिंह समस्तीपुर निवासी वर्तमान में कमड़े, अभिषेक प्रसाद उर्फ राजन चितरपुर मेन रोड, जितेंद्र चौहान बक्सर निवासी वर्तमान नागा बाबा खटाल, मिठू राय मूल रूप से पटना का मनेर निवासी है जबकि राणा सुरजीत सिंह टैगोर हिल लेन नंबर एक का रहने वाला है. वहीं दूसरी अोर नाबालिग सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का निवासी है.
राणा सुरजीत सिंह है मास्टरमाइंड : पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस घटना का मास्टरमाइंड राणा सुरजीत सिंह है. उसने ही ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की योजना बनायी थी.
योजना के अनुसार उसने परिचित लोगों के सहयोग से दुकान की रेकी करायी. दुकान की रेकी करने के लिए खुद अपराधियों को लेकर दुकान पहुंचा था. उसने शिवचंद्रा ज्वेलरी दुकान को इसलिए चुना, ताकि अपराधी वहां घटना को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकले. घटना को अंजाम देने में पंकज, जितेंद्र और मिठू राय शामिल थे. सभी का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है.
वहीं दूसरी ओर घटना का मास्टरमाइंड राणा सुरजीत सिंह दंगा के केस में जेल जा चुका है. घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो पिस्टल भी मंगाई थी. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुछ सामान भी बरामद कर लिया है.
21 जुलाई की है घटना : उल्लेखनीय है कि घटना 21 जुलाई की है. उस दिन बाइक सवार तीन अपराधी दुकान में घुस गये थे और पिस्टल निकाल लिया था.
जब इसका विरोध दुकान के कर्मचारी ने किया, तो एक अपराधी ने फायरिंग कर दी. कर्मचारी ने भी साहस का परिचय देते हुए मुकाबला किया और अपराधी के हाथ से पिस्टल छीन लिया. जिसके बाद अपराधी वहां बाइक छोड़ कर भाग गये थे. घटना के बाद मामले को सुलझाने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने बरियातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस को अपराधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement