17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चान्हो : गंगोत्री को हाट स्थानांतरण से होनेवाले फायदे बताये गये

चान्हो : चान्हो चौक में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को सोंस बाजार में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें शामिल विधायक गंगोत्री कुजूर को जगह की कमी के कारण चान्हो चौक के साप्ताहिक हाट में सब्जी के व्यापारियों व किसानों को हो रही परेशानी तथा उनकी […]

चान्हो : चान्हो चौक में शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को सोंस बाजार में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को लेकर रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें शामिल विधायक गंगोत्री कुजूर को जगह की कमी के कारण चान्हो चौक के साप्ताहिक हाट में सब्जी के व्यापारियों व किसानों को हो रही परेशानी तथा उनकी सुविधा के लिए शुक्रवार को ही सोंस बाजार में स्थानांतरित करने से होनेवाले लाभ से अवगत कराया गया.
विधायक ने इस मुद्दे पर लोगों को हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाया. कहा कि वह सोंस साप्ताहिक हाट के विकास व यहां फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए मुख्यमंत्री से भी बात करेंगी. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा ने सोंस साप्ताहिक हाट के सुदृढ़ीकरण को लेकर विधायक को प्रतिवेदन भी दिया. बाद में विधायक ने जनप्रतिनिधियों के साथ सोंस साप्ताहिक हाट का निरीक्षण किया.
मौके पर सोंस बाजार विकास समिति के अध्यक्ष छोटन महली, सचिव जियाउल रहमान, 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद, सफीक अंसारी, मुखिया निधिया उरांव, अनिल भगत, भोगेन सोरेन, अजीत सिंह, अनिल साहू, कैलास गुप्ता, सुनील उरांव, गोविंद गुप्ता, मो इसराफिल, मो सलीम, दीनदयाल साहू, मंटू कुमार, बिनोद साहू, जमशेद आलम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें