रांचीः शनिवार की सुबह राज्य के कई जिलों का मौसम अचानक बदल गया. सुबह पांच बजे तक जबरदस्त उमस थी. तभी 5.25 बजे से अचानक उत्तर-पश्चिम दिशा से जबरदस्त हवा चलने लगी. चारों ओर अंधेरा छा गया.
हवा के साथ-साथ हल्की बारिश भी होने लगी. देखते-देखते रात जैसा माहौल हो गया. करीब 15 मिनट तक यही स्थिति रही. एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान विभाग केंद्र ने हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रिकार्ड की. हवा की तेज गति से कई जगह बिजली प्रभावित हुई. राजधानी में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना है.
तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ
आंधी- पानी रुकने के बाद दिन होने के साथ गरमी भी बढ़ती गयी. सुबह में हवा की तेज गति के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे 20.3 डिग्री रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने और बारिश के साथ ब्रजपात होने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
क्यों हुआ ऐसा
बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि वायुमंडल के मिड ट्रोपो में एक दबाव का क्षेत्र बन जाता है. इसी दबाव के कारण हवा की गति कभी-कभी तेज हो जाती है. आम तौर पर झारखंड में ऐसा दोपहर के बाद होता था. पहली बार अहले सुबह ऐसा हुआ. यह असामान्य नहीं है. इसका एक विंड शेयर (रास्ता) होता है. एक विशेष रास्ते में ही यह चलता है, जिस गति से यह चल रहा था, उसके करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होने की उम्मीद है.