Advertisement
रांची : ज्वेलरी दुकान में फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग चौक के समीप हुई शिवचंद्र ज्वेलरी दुकान में फायरिंग केस में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने इस केस में बुधवार की देर रात छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनकी निशानदेही पर कुछ […]
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग चौक के समीप हुई शिवचंद्र ज्वेलरी दुकान में फायरिंग केस में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने इस केस में बुधवार की देर रात छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
उनकी निशानदेही पर कुछ अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. उल्लेखनीय है कि बाइक से आये तीन अपराधी ज्वेलरी दुकान में घुसे थे़ अपराधी लूटपाट में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही दुकान के कर्मी सुनील कुमार ने इसका विरोध शुरू कर दिया़ तब अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली दुकान की छत में लगी थी. घटना के बाद अपराधी के हाथ से सुनील ने पिस्टल छीन लिया था. इसके बाद अपराधी वहां से बाइक छोड़ कर भाग निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement