रांचीः लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर रांची पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद के समक्ष कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों के खिलाफ पिटारा खोला. कार्यकर्ताओं ने अपनी बात खुल कर पार्टी के वरीय नेताओं के सामने रखी. कहा कि संगठन और मंत्रियों में तालमेल नहीं है. पार्टी को नेताओं का साथ नहीं मिल रहा है.
कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जाता है. इनकी बातें नहीं सुनी जाती है. इस पर श्री रमेश ने वहां पर मौजूद मंत्री योगेंद्र साव को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अपने कामकाज का तरीका बदलें. विवादित बयान देने से बचें. संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करें. बैठक के दौरान योंगेद्र साव के अलावा कांग्रेस का और कोई मंत्री उपस्थित नहीं था.
एक मंत्री ने मांगा था हेलीकॉप्टर
बैठक के दौरान जयराम रमेश ने मंत्रियों के कामकाज पर चुटकी ली. उन्होंने एक घटना को उदाहरण देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान एक मंत्री दौरे पर थे. केरेडारी जाने के क्रम में उनकी कार का टायर पंचर हो गया. इसके बाद संबंधित मंत्री ने उन्हें फोन लगा कर हेलीकॉप्टर दिलाने को कहा. इतना सुनते ही बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी हंस पड़े.