23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की हत्या की गयी

हत्या के आरोप में एक महिला समेत तीन लोग पुलिस की हिरासत में मांडर : थाना क्षेत्र के सेवाडीह गांव निवासी महावीर उरांव (55) की बुधवार को बलुआ से मार कर हत्या कर दी गयी. जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मिल कर उसे खेत […]

हत्या के आरोप में एक महिला समेत तीन लोग पुलिस की हिरासत में
मांडर : थाना क्षेत्र के सेवाडीह गांव निवासी महावीर उरांव (55) की बुधवार को बलुआ से मार कर हत्या कर दी गयी. जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद के बाद गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मिल कर उसे खेत में ही जान से मार दिया.
पुलिस ने महावीर की हत्या के आरोप में एक महिला सुकरमनी उराइंन, मंगरा उरांव व बिरसा उरांव को हिरासत में लिया है. घटना सुबह करीब सात बजे की है. बताया जा रहा है कि सेना से सेवानिवृत्त महावीर उरांव का गांव के ही मंगरा उरांव से एक खेत को लेकर विवाद था. बुधवार की सुबह मंगरा का पुत्र बिरसा उरांव व चारो उरांव तथा उसकी पत्नी सुकरमनी उराइंन ट्रैक्टर लेकर उक्त खेत की जुताई करने पहुंचे थे.
खेत की जुताई को लेकर ही महावीर व उनके बीच कहा-सुनी हुई और वे आपस में भीड़ गये. इस दौरान ही महावीर के सिर पर बलुआ से कई वार किया गया. जिससे खेत में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें