18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त आयोग की 17 सदस्यीय टीम कल रांची पहुंचेगी

रांची :15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह 17 सदस्यीय दल के साथ एक अगस्त को रांची पहुंचेंगे. अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी भी आयेंगी. एक अगस्त को रांची पहुंचने के बाद आयोग के अधिकारियों का दल स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगा. दो अगस्त को सुबह 10 बजे से रेडिशन ब्लू में […]

रांची :15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह 17 सदस्यीय दल के साथ एक अगस्त को रांची पहुंचेंगे. अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी भी आयेंगी. एक अगस्त को रांची पहुंचने के बाद आयोग के अधिकारियों का दल स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगा. दो अगस्त को सुबह 10 बजे से रेडिशन ब्लू में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होगी.
इसमें राज्य की आर्थिक, सामाजिक स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होगा. इसके बाद आयोग की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों से विचार बातचीत करेगी और बैठकों में हुई बातचीत आदि की जानकारी प्रेस को देगी. तीन अगस्त को सुबह आयोग की टीम जमशेदपुर जायेगी. आयोग के अध्यक्ष वहां ट्रेड और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लोगों से मुलाकात करेंगे. उनकी राय जानेंगे. इसके बाद टीम रांची लौटेगी और शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी.
क्या है पैकेज में
योजना राशि(करोड़ में)
बोकारो में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 690
हजारीबाग, दुमका, पलामू, चाईबासा, करमा और पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज
में बीएससी नर्सिंग स्कूल की स्थापना के लिए 58
टीबी सेनेटोरियम इटकी में योगा रिसर्च सेंटर के लिए 10
इटकी में सांस की बीमारियों के लिए सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के लिए 600
गर्भवती महिलाओं के पोषण कार्यक्रम के लिए 1412
नामकुम में इंस्टीट्यूट अॉफ पब्लिक हेल्थ एंड हॉस्टल फैसिलिटी का जीर्णोद्धार 1.5
बुजुर्गों के लिए आइडी कम हेल्थ कार्ड 26
ट्राइबल हेल्थ केयर में रिसर्च में एथनोबॉटनी/होरोपैथी इंस्टीट्यूट 50
जनजातीय आबादी में वायु प्रदूषण के प्रभाव पर शोध संस्थान 50
रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर फार्मेसी 45
रिम्स और एमजीएम में न्यूक्लियर मेडिसिन डिपार्टमेंट की स्थापना 14.53
आइपीएचएस गैप को पूरा करने के लिए 5615 नये हेल्थ सब सेंटर का निर्माण 2712.04
912 पीएचसी के निर्माण के लिए 2642.97
पांच ड्रग वेयर हाउस का निर्माण 960
बाल विवाह रोकने के लिए मुखबिर योजना 18.52
बाल विवाह मुक्त पंचायत 10.25
एमपीवी जिलों में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम 4.00
पीएमसीएच धनबाद और एमजीएम जमशेदपुर में कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर 760.0
5615 सब सेंटर और 912 पीएचसी खुलेंगे
सरकार आइपीएचएस गैप को पूरा करने के लिए राज्य में 5615 हेल्थ सब सेंटर खोलना चाहती है. इसके लिए 2712.04 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. वहीं 912 पीएचसी की स्थापना के लिए 2642.97 करोड़ रुपये की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें