29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा अंग प्रत्यारोपण का प्रस्ताव

रांची : अगर राज्य सरकार ने सहमति दी और कानून बनाया, तो झारखंड में भी हृदय और अन्य अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो सकता है. इसके लिए फोर्टिस कोलकाता के कार्डियेक सर्जन व हार्ट ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ केएम मंदनाना करने को तैयार हैं. रविवार को डॉ मंदनाना ने रिम्स डायरेक्टर डॉ आरके श्रीवास्तव के साथ […]

रांची : अगर राज्य सरकार ने सहमति दी और कानून बनाया, तो झारखंड में भी हृदय और अन्य अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो सकता है. इसके लिए फोर्टिस कोलकाता के कार्डियेक सर्जन व हार्ट ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ केएम मंदनाना करने को तैयार हैं. रविवार को डॉ मंदनाना ने रिम्स डायरेक्टर डॉ आरके श्रीवास्तव के साथ बैठक की, जिसमें रिम्स के कार्डियेक थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग को शुरू कराने और राज्य में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू करने पर चर्चा हुई.

बैठक के दौरान डाॅ मंदनाना ने रिम्स निदेशक को अंगदान का प्रस्ताव दिया और कहा कि वे अपने स्तर से यह प्रस्ताव सरकार तक पहुंचायें. रिम्स राज्य का सबसे बड़ा संस्थान है, इसलिए यहां हृदय समेत अन्य अंग ट्रांसप्लांट किये जा सकते हैं. इससे राज्य के मरीजों को लाभ मिलेगा. ब्रेन डेड मरीजों के अंग का उपयोग कर कई को नयी जिंदगी दी जा सकती है. संभव है कि जल्द ही रिम्स प्रबंधन डॉ मंदनाना के अंगदान के प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग के पास भेजेगा. विभाग को बताया जायेगा कि डॉ मंदनाना ने हाल ही में अपने अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया है. उनके पास अंगदान के कानून व प्रस्ताव की जानकारी है. वह इसके लिए सहयोग भी करना चाहते हैं. उनके अनुभव का उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा वे हार्ट सर्जरी में वह रिम्स के सीटीवीएस के डॉक्टरों का सहयोग भी करना चाहते हैं.
बेहतर कार्य करनेवाले कर्मियों को सम्मानित करेगा रिम्स प्रबंधन
रांची. रिम्स प्रबंधन ने पांच सीनियर डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी बनायी है. कमेटी को बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. अपने बेहतर कार्य से संस्थान को अलग पहचान दिलाने वाले कर्मचारी को प्रबंधन इस साल 15 अगस्त को सम्मानित करेगा. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि इससे डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. कमेटी द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट को साल भर के बाद प्रबंधन अपने वेबसाइट पर भी जारी करेगा. यह प्रयोग सफल रहा, तो विभाग में भी ऐसी कमेटी बनायी जायेगी, जो विभागवार अपने बेहतर कार्य का रिपोर्ट तैयार करेगी. इससे रिम्स के पास अपना डाटा भी तैयार हो जायेगा.
लैब टेक्नीशियन से परेशान हैं डॉक्टर, प्रबंधन से की शिकायत
रांची : रिम्स मेडिसिन विभाग के यूनिट इंचार्ज और सीनियर डॉक्टर विभाग के लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार से परेशान हैं. इनका आरोप है कि टेक्नीशियन यूनिट में भर्ती मरीजों का ब्लड सैंपल नहीं लेता है. जब उससे पूछताछ की जाती है, तो उल्टा रौब दिखाता है. यूनिट इंचार्ज सहित आठ डॉक्टरों ने लैब टेक्नीशियन की शिकायत रिम्स उपाधीक्षक से की है. शिकायत पत्र को आधार बनाते हुए उपाधीक्षक ने मामले की जांच की है. साथ ही उन्होंने निदेशक को कार्रवाई की अनुशंसा की है. निदेशक कार्यालय से लैब टेक्नीशियन को शो-कॉज जारी किया गया है. कर्मचारी को एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. सूत्रों की मानें, तो रिम्स प्रबंधन टेक्नीशियन को निलंबन सकता है.
फाेर्टिस कोलकाता के कार्डियेक सर्जन व हार्ट ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ ने मुलाकात हुई है. उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है. अंगदान का प्रस्ताव दिया है, जिसे विभाग को भेजा जायेगा. इससे अंगदान को राज्य में कानूनी रूप से शुरू कराने में सहूलियत होगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें