रांची: राज्य में हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जिलों में गठित टास्क फोर्स को जिम्मेदारी सौंपी जाये.
टास्क फोर्स को सक्रिय किया जाये. टास्क फोर्स के अफसरों को कोयला क्षेत्र में नियमित गश्त करने और बंद पड़े खादानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है. कोयला चोरी के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव ने शुक्रवार को गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार, सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान, खान सचिव अरुण, परिवहन आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में कोयले का अवैध खनन और चोरी रोकने के लिए कोयला कंपनियों के ट्रकों व डंपरों की जीपीएस से निगरानी का इंतजाम किया जाये.
जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश दिया कि वह कोयला क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिह्न्त करें, जहां से कोयले का अवैध उत्खनन होता है. उन खादानों की भी पहचान करें, जहां से सीसीएल या बीसीसीएल ने खनन का काम बंद कर दिया है, लेकिन खादान को बंद नहीं किया गया है. राज्य के विभिन्न जिलों में कोयले के अवैध काम में लगे लोगों की पहचान करें.