ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद, इमरजेंसी के भरोसे रहेंगे मरीज रांची : राष्ट्रीय आइएमए के आह्वान पर शनिवार को राज्य भर के 11000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में सरकारी अौर गैर सकारी डॉक्टर दोनों डॉक्टर शामिल रहेंगे. डॉक्टर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) का गठन, एग्जिट इग्जाम व ब्रीज कोर्स का विरोध कर रहे […]
ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद, इमरजेंसी के भरोसे रहेंगे मरीज
रांची : राष्ट्रीय आइएमए के आह्वान पर शनिवार को राज्य भर के 11000 से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल में सरकारी अौर गैर सकारी डॉक्टर दोनों डॉक्टर शामिल रहेंगे. डॉक्टर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) का गठन, एग्जिट इग्जाम व ब्रीज कोर्स का विरोध कर रहे हैं.
डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में ओपीडी ठप रहेगा. डॉक्टर अस्पताल आयेंगे, लेकिन वह मरीज को परामर्श नहीं देंगे. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं की जायेगी. राज्य के मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल व पीएचसी, सीएचसी व निजी अस्पताल व क्लिनिक में ओपीडी सेवाएं बाधित रहेंगी.
सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगी हड़ताल : जानकारी के अनुसार हड़ताल शनिवार की सुबह छह बजे शाम छह बजे तक होगी. नेशनल आइएमए द्वारा डॉक्टरों को भेजी गयी सूचना में यह कहा गया है कि सरकार मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) को भंग कर रही है. वहीं, मेडिकल पास करनेवाले विद्यार्थियाें को एग्जिट एग्जाम देना होगा. इसके अलावा अन्य चिकित्सा पद्धिति के डॉक्टरों के लिए ब्रीज काेर्स को शुरू किया गया है, जिसके तहत छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर यह डॉक्टर एलोपैथी की दवाएं भी लिख सकेंगे. देश के डॉक्टर इसी का विरोध कर रहे हैं.
रिम्स में मरीजों को मिल सकती है ओपीडी की सेवाएं
डॉक्टरों के हड़ताल के बावजूद रिम्स में ओपीडी संचालित होने की उम्मीद है. रिम्स निदेशक ने कहा है कि यह नेशनल आइएमए का अह्वान है, जिसमें सभी डाॅक्टर आइएमए के सदस्य हैं. हालांकि, डॉक्टरों से यह अनुरोध किया जायेगा कि वह मरीज हित में ओपीडी में परामर्श दें.
इमरजेंसी, लेबर रूम और पोस्टमार्टम सेवा चालू रहेगी
राष्ट्रीय आइएमए ने इमरजेंसी सेवाआें जैसे अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, पोस्टमार्टम की सेवाओं को इससे अलग रखने का निर्देश दिया है. सरकारी व गैर सरकारी सभी डॉक्टरों को इमरजेंसी सेवा में सहयोग करने की अपील की गयी है.