18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांवरियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए 95 जगहों पर होगी इंद्र वर्षा

श्रावणी मेला के दौरान देवघर व बासुकीनाथ में विशेष सुविधाएं होंगी उपलब्ध रांची : 28 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में इस बार भक्तों के लिए सरकार की अोर से विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.देवघर व बासुकीनाथ में कांवड़ियों की सुविधा के लिए 2500 व 1000 की क्षमता वाले टेंट सिटी बनाये […]

श्रावणी मेला के दौरान देवघर व बासुकीनाथ में विशेष सुविधाएं होंगी उपलब्ध
रांची : 28 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में इस बार भक्तों के लिए सरकार की अोर से विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.देवघर व बासुकीनाथ में कांवड़ियों की सुविधा के लिए 2500 व 1000 की क्षमता वाले टेंट सिटी बनाये जायेंगे, जहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहां टीवी भी लगे रहेंगे, जहां भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का प्रसारण होता रहेगा. इसके अलावा सूचना पट पर कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दी जायेंगी. बाघमारा, कोठिया व बासुकीनाथ में 1000 अौर जसीडीह में 500 भक्तों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गयी है.
इंटीग्रेटेड डिजास्टर मैंनेजमेंट क्राउड कंट्रोल, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट सिस्टम, भक्तों को गिनने की व्यवस्था, सड़कों में कूल पेंट, मंदिर में एलइडी आउटडोर डिस्प्ले, सुविधा भवन में ट्रामा सेंटर, पुराने सदर अस्पताल में डायरिया वार्ड व प्राथमिक उपचार की सुविधा, ड्रोन कैमरा, बारह ज्योर्तिलिंग के प्रतिकृति का दर्शन, बाबाधाम एप, लाइव कंट्रोल रूम की सुविधा जिला प्रशासन की अोर से दी जायेगी. गर्मी से राहत दिलाने के लिए 95 जगहों पर इंद्र वर्षा की सुविधा, 2000 टॉयलेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसमें स्थायी, चलंत अौर अस्थायी शामिल है.
बाबाधाम में स्ट्रीट लाइट, एलइडी लाइट व शिवगंगा में पांच बड़े हाई मास्ट लाइट लगाये जायेंगे. बाघमारा, घोरमारा व हथगढ़ में हाईटेक पार्किंग की सुविधा, 100 चिकित्सक, 250 मेडिकल स्टॉफ व 20 एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली की व्यवस्था व वैकल्पिक तौर पर जनरेटर की सुविधा, 12 हजार पुलिस बल व अन्य पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, 700 सफाई कर्मियों के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पांच जगहों पर सांस्कृतिक मंच अौर 41 जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं.
बासुकीनाथ में भी सुविधाएं होंगी: भक्तों के लिए बासुकीनाथ में भी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सुरक्षा के मद्देनजर 200 सीसीटीवी, 500 की क्षमतावाले टेंट सिटी का निर्माण, 20 बेड के वातानुकूलित अस्पताल की सुविधा, सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा 5000 लोगों के विश्राम करने के लिए केंद्र का निर्माण किया गया है.
नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था की गयी है. सोमवार व मंगलवार को अर्घा सिस्टम से जलार्पण की सुविधा, वातानुकूलित मीडिया सेंटर, मयुराक्षी कला केंद्र में बेहतर सुविधा, शुद्ध पेयजल के लिए जगह-जगह वाटर एटीएम सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें