Advertisement
जांच में थानेदारों की दिलचस्पी नहीं, वेतन बंद करने की चेतावनी
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनसंवाद से प्राप्त शिकायतों की जांच का ब्योरा तैयार एसएसपी ने थानेदारों को निलंबित करने की दी चेतावनी 11 जुलाई तक कुल 153 मामले जांच के लिए हैं लंबित डीएसपी रैंक के अफसरों ने भी लटका रखा है मामला रांची : राजधानी में पदस्थापित थानेदार और ओपी प्रभारी इन दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय […]
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनसंवाद से प्राप्त शिकायतों की जांच का ब्योरा तैयार
एसएसपी ने थानेदारों को निलंबित करने की दी चेतावनी
11 जुलाई तक कुल 153 मामले जांच के लिए हैं लंबित
डीएसपी रैंक के अफसरों ने भी लटका रखा है मामला
रांची : राजधानी में पदस्थापित थानेदार और ओपी प्रभारी इन दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय (पीजी पोर्टल ) व मुख्यमंत्री जनसंवाद से प्राप्त शिकायतों की जांच में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस बात की पुष्टि जनसंवाद में लंबित शिकायतों की जांच को लेकर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता की तैयार रिपोर्ट से होती है. रिपोर्ट में 11 जुलाई तक के लंबित मामलों का उल्लेख है, जिसमें कुल लंबित जांच की संख्या 153 है.
एसएसपी ने थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को भेजी गयी रिपोर्ट में लिखा है कि आपको जांच प्रतिवेदन भेजने के लिए बार- बार निर्देश दिया जा रहा है, बावजूद जांच रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है. यह काफी खेदजनक है.
एसएसपी ने लिखा है कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव और माह के अंत में मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में शिकायत के संबंध में पूछते हैं.
इसके अलावा प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एडीजी मुख्यालय शिकायत पत्र की समीक्षा करते हैं. एडीजी ने अत्याधिक शिकायत पत्र लंबित रहने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए नोडल पदाधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी करने का आदेश भी एसएसपी को दिया है.
इसलिए पुलिस पदाधिकारी लंबित शिकायत पत्र की जांच कर रिपोर्ट भेजें. साथ ही जांच रिपोर्ट पीजी पोर्टल और मुख्यमंत्री जनसंवाद के पोर्टल में अपलोड करें. एसएसपी ने समय पर जांच रिपोर्ट तैयार कर नहीं भेजने वाले संबंधित थानेदार और ओपी प्रभारी को वेतन बंद करने या निलंबित करने की चेतावनी दी है.
एसएसपी द्वारा तैयार सूची में जिन अफसरों के पास जांच लंबित है, उसमें डीएसपी रैंक के अफसर भी शामिल हैं. हालांकि रिपोर्ट में डीएसपी रैंक के अफसर के लिए किसी प्रकार की चेतावनी का उल्लेख नहीं किया गया है. लंबित जांच अप्रैल माह से लेकर जुलाई माह के आरंभ के बीच की है.
किनके पास कितने मामले जांच के लिए लंबित
जांच पदाधिकारी लंबित मामले
डीएसपी ट्रैफिक 06
डीएसपी मुख्यालय एक 01
डीएसपी सिल्ली 01
डीएसपी खलारी 01
डीएसपी हटिया 01
डीएसपी सीसीआर 01
थाना प्रभारी सुखदेवनगर 04
थाना प्रभारी सोनाहातू 02
थाना प्रभारी बेड़ो 01
थाना प्रभारी सिल्ली 01
थाना प्रभारी नरकोपी 01
ओपी प्रभारी तुपुदाना 04
थाना प्रभारी टाटीसिलवे 02
थाना प्रभारी तमाड़ 01
थाना प्रभारी सुखदेवनगर 05
थाना प्रभारी लालपुर 06
थाना प्रभारी अरगोड़ा 16
थाना प्रभारी डोरंडा 09
थाना प्रभारी जगन्नाथपुर 15
थाना प्रभारी धुर्वा 05
थाना प्रभारी कोतवाली 04
थाना प्रभारी बरियातू 05
थाना प्रभारी नामकुम 10
थाना प्रभारी हिंदपीढ़ी 03
थाना प्रभारी रातू 09
थाना प्रभारी लोअर बाजार 02
थाना प्रभारी डेली मार्केट 02
थाना प्रभारी कांके 03
थाना प्रभारी महिला 03
थाना प्रभारी सदर 04
थाना प्रभारी चुटिया 04
थाना प्रभारी इटकी 04
थाना प्रभारी नगड़ी 08
ओपी प्रभारी पुंदाग 03
थाना प्रभारी मांडर 03
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement