Advertisement
कागज में सिमट कर रह गया पॉलिथीन बैन
रांची : राज्य सरकार के आदेश पर रांची नगर निगम ने राजधानी रांची में 15 नवंबर 2017 से पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. शुरुआत के दो महीनों में रांची नगर निगम की सख्ती के कारण शहर की दुकानों से पॉलिथीन गायब हो गये थे. दुकानदारों ने भी कार्रवाई के डर से […]
रांची : राज्य सरकार के आदेश पर रांची नगर निगम ने राजधानी रांची में 15 नवंबर 2017 से पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. शुरुआत के दो महीनों में रांची नगर निगम की सख्ती के कारण शहर की दुकानों से पॉलिथीन गायब हो गये थे. दुकानदारों ने भी कार्रवाई के डर से पॉलिथीन में सामान देना बंद कर दिया था. इधर, जैसे ही रांची नगर निगम का अभियान ढीला पड़ा, हालात पहले वाले ही हो गये हैं. अब फल, सब्जी और राशन की दुकानों पर पॉलिथीन धड़ल्ले से मिल रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि पॉलिथीन पर बैन का आदेश कागजी साबित हुआ है.
राजधानी में पॉलिथीन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. अपर बाजार, कोकर और रातू रोड के कुछ होलसेल पॉलिथीन विक्रेता खुलेआम वाहन में पॉलिथीन लेकर दुकानों में डिलिवरी दे रहे हैं. दुकानदार भी खुलेआम इन पॉलिथीनों में ग्राहकों को सामान परोस रहे हैं. जिन दुकानदारों ने जुर्माने और कार्रवाई के डर से पॉलिथीन रखना पूरी तरह बंद कर दिया गया था, उन्होंने अब दोबारा इसका उपयोग शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा शहर के मंदिरों के आसपास भी पॉलिथीन में ही श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री दी जा रही है.
कैरीबैग और पैकिंग पॉलिथीन में उलझा नगर निगम : राज्य सरकार द्वारा पॉलिथीन बैन को लेकर जो एक्ट बनाया गया है, उसमें पॉलिथीन कैरीबैग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. जबकि पैकिंग के लिए उपयोग होने वाले पॉलिथीन पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाया गया है. सरकार के इस आदेश के आड़ में अब दुकानदार पैकिंग पॉलिथीन से ही सारा कारोबार चला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement