Advertisement
रांची : 16 सितंबर को हो सकता है झारखंड चेंबर का चुनाव
सरगरमी तेज, संभावित प्रत्याशियों ने शुरू की तैयारी रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र के चुनाव को लेकर अभी से ही सरगरमी तेज हो गयी है. संभवत: 16 सितंबर को चेंबर का चुनाव होगा. इस बार चुनाव में दो गुटों के उतरने की संभावना है. दोनों गुटों […]
सरगरमी तेज, संभावित प्रत्याशियों ने शुरू की तैयारी
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र के चुनाव को लेकर अभी से ही सरगरमी तेज हो गयी है. संभवत: 16 सितंबर को चेंबर का चुनाव होगा. इस बार चुनाव में दो गुटों के उतरने की संभावना है. दोनों गुटों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
सूत्रों के अनुसार एक ओर आरडी टीम की टीम है, तो दूसरी ओर दीपक मारू की टीम है. दोनों गुट टीम बनाने में लग गये हैं.आरडी सिंह की संभावित टीम में किशोर मंत्री, राहुल साबू, कमल जैन, पूजा ढाढा, मनीष सर्राफ, पूनम आनंद, मुकुल तनेजा, अनिल अग्रवाल, राकेश मुरारका, काशी कनोइ, प्रेम चंद श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अंजलि जैन, प्रदीप जैन, आत्मजीत सिंह आदि के नामों की चर्चा है. जबकि, दीपक मारू की टीम में कुणाल अजमानी, अश्विनी राजगढ़िया, पंकज पोद्दार, आनंद गोयल, दीनदयाल वर्णवाल, सोनी मेहता, प्रवीण लोहिया, शैलेश अग्रवाल, राहुल मारू, नवजोत सिंह रूबल, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, विमल फोगला, प्रवीण जैन छाबड़ा आदि के नामों की चर्चा है.
कार्यकारिणी की बैठक 27 को
झारखंड चेंबर भवन में 27 जुलाई को कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी. इस दिन अनऑडिटेड एकाउंट्स पास किया जायेगा. सू्त्रों के अनुसार चुनाव की तिथि कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद किसी अन्य तिथि में तय की जायेगी. इसी बैठक में चुनाव के लिए इलेक्शन चेयरमैन के नाम भी तय होंगे. 15 सितंबर को वार्षिक आमसभा की बैठक होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement