Advertisement
60 फीसदी कट ऑफ मार्क्स, पर 67 फीसदी वालों का नहीं हुआ नामांकन
डीएसपीएमयू. 13000 विद्यार्थियों का पेंडिंग रह गया आवेदन, किया विरोध रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने वाले हजारों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गये हैं.विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया में […]
डीएसपीएमयू. 13000 विद्यार्थियों का पेंडिंग रह गया आवेदन, किया विरोध
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने वाले हजारों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गये हैं.विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया में लगभग 13 हजार विद्यार्थियों का आवेदन पेडिंग रह गया. नामांकन से वंचित विद्यार्थियों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन मुंडा व कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी का घेराव किया. विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने आवेदन जमा किया था, इसके बाद भी उनका नाम लिस्ट में नहीं आया.
अाकाश कच्छप ने बताया कि उसने राजनीति शास्त्र में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा किया था. राजनीति शास्त्र में 63 फीसदी अंक वाले विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है, जबकि उसे 67 फीसदी अंक है.
इसके बाद भी उसका नाम जारी नहीं हुआ. आकाश ने कहा कि एसटी कोटि में 60 फीसदी अंक कट अॉफ निर्धारित किया गया है. वह एसटी कोटि का अभ्यर्थी है. इसके बाद भी नामांकन के लिए नाम जारी नहीं हुआ. विद्यार्थियों ने झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले कुलपति का घेराव किया. मोर्चा के आकाश कच्छप ने बताया कि नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने अावेदन जमा किया, शुल्क भी जमा हो गया, इसके बाद भी लिस्ट में नाम नहीं आया.
विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 28 जुलाई है. उन्होंने कहा कि अगर इसमें जल्द सुधार नहीं किया गया, तो मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि इसमें जल्द सुधार कर लिया जायेगा.
विद्यार्थियों ने कुलपति का किया घेराव, कहा : करें सुधार नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलपति के साथ की बैठक
नामांकन फॉर्म जमा करने के मामले में मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि में कुलपति, कुलसचिव व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उच्च शिक्षा निदेशक ने पूरे मामले की जानकारी ली. बैठक में एनआइसी व चांसलर पोर्टल के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया था.
इसमें निर्णय लिया गया कि आवेदन जमा करने में हुई तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया जायेगा. चांसलर पोर्टल के प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ठीक से पूरा नहीं किये जाने के कारण फॉर्म पेडिंग रह गया. नामांकन लेने की तिथि 28 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई की जायेगी.
कई विषयों में सीट से कम आया आवेदन
विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए कई विषयों में उपलब्ध सीट की तुलना में कम संख्या में आवेदन जमा हुए हैं. कुछ विषयों में आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या दस से भी कम है. कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए लगभग 10500 आवेदन जमा हुए हैं, जबकि 13 हजार आवेदन पेडिंग रह गये.
नामांकन फॉर्म जमा करने में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों का आवेदन जमा नहीं हो सका. विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी समस्या के बारे में बताया है. इसमें सुधार किया जायेगा. इसको लेकर बैठक हुई है. विश्वविद्यालय छात्र हित में निर्णय लेगा.
डॉ एसएन मुंडा, कुलपति रांची विवि
रांची विवि में 50394 आवेदन पेंडिंग
रांची : रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी. पीजी में नामांकन के लिए 17698 फॉर्म जमा हुआ है.
विश्वविद्यालय के सात कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए एक हजार से भी कम आवेदन जमा हुआ. वहीं, स्नातक में नामांकन के लिए 41879 विद्यार्थियों ने फॉर्म जमा किया है. विश्वविद्यालय में सबसे अधिक आवेदन मारवाड़ी कॉलेज में जमा हुआ है. विवि में 50394 आवेदन विभिन्न कारणों से पेंडिंग रह गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement