18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 45 की जगह 40 अंकों की हुई परीक्षा, फिर से जारी होगा रिजल्ट

रांची : रांची विश्वविद्यालय के लॉ के समेस्टर फाइव की परीक्षा का रिजल्ट फिर से जारी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया. लॉ के पांचवें सेमेस्टर के पेपर नौ में सैद्धांतिक परीक्षा 45 की जगह […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय के लॉ के समेस्टर फाइव की परीक्षा का रिजल्ट फिर से जारी किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया.
लॉ के पांचवें सेमेस्टर के पेपर नौ में सैद्धांतिक परीक्षा 45 की जगह 40 अंकों की ले ली गयी थी. रिजल्ट भी 40 अंकों के आधार पर ही जारी कर दिया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इसमें सुधार का निर्णय लिया है. 40 अंकों में विद्यार्थी के प्राप्तांक को 45 अंकों पर निर्धारित कर फिर से रिजल्ट जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे. रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.
बैठक में गोस्सनर कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के पेपर नौ बी की विशेष परीक्षा लेने पर सहमति दी गयी. पेपर नौ बी में काफी संख्या में विद्यार्थी फेल हो गये थे. इस संबंध में कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय को प्रस्ताव दिया गया था. परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, कुलसचिव डाॅ अमर कुमार चौधरी, समाज शास्त्र संकाय के डीन डॉ आइके चौधरी, मानविकी संकाय की डीन डॉ सरस्वती मिश्रा, वाणिज्य संकाय के डीन जीके श्रीवास्तव, विज्ञान संकाय के डीन अमिताभ होर और लॉ संकाय के डीन पंकज चतुर्वेदी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें