Advertisement
रांची विवि के रेडियो खांची को फ्रीक्वेंसी 90.4 मेगा हर्ट्ज एलॉट
रांची विवि को दूर संचार विभाग की चिट्ठी मिली रेडियो खांची को कई और क्लीयरेंस मिलने की सूचना रांची : रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची को फ्रीक्वेंसी एलॉट कर दी गयी है. इस संबंध में सोमवार को रांची विवि को दूर संचार विभाग की चिट्ठी मिल गयी है. 90.4 मेगा हर्ट्ज रेडियो खांची को […]
रांची विवि को दूर संचार विभाग की चिट्ठी मिली
रेडियो खांची को कई और क्लीयरेंस मिलने की सूचना
रांची : रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची को फ्रीक्वेंसी एलॉट कर दी गयी है. इस संबंध में सोमवार को रांची विवि को दूर संचार विभाग की चिट्ठी मिल गयी है. 90.4 मेगा हर्ट्ज रेडियो खांची को एलॉट किया गया है.
इसके बाद अब रेडियो का आगे का काम पूरा किया जा सकेगा. अब बस दो से तीन चरण पूरे करने हैं और रेडियो खांची की आवाज पूरे कैंपस में गूंजने लगेगी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने बताया कि हमें फ्रीक्वेंसी से संबंधित चिट्ठी प्राप्त हो गयी है.
कई साइट पर भी मिला क्लीयरेंस :
फ्रीक्वेंसी एलॉटमेंट के साथ ही रेडियो खांची को कई और भी क्लीयरेंस मिलने की सूचना चिट्ठी के माध्यम से मिली है. साइट लोकेशन के साथ टावर, लैंगीट्यूट और लैटीट्यूट का भी क्लियरेंस कम्युनिटी रेडियो को मिल गया है. रेडियो खांची के समन्वयक डॉ आनंद ठाकुर ने बताया कि अब एक से दो स्टेप के बाद हम प्रसारण से संबंधित मशीन मंगा सकते हैं और रेडियो की शुरुआत की जा सकती है.
रांची विश्वविद्यालय का है पुराना प्रोजेक्ट : रांची विवि के कम्युनिटी रेडियो खांची की नींव पूर्व प्रतिकुलपति डॉ वीपी शरण के समय में रखी गयी थी.
इसके बाद इसे सेंट्रल लाइब्रेरी भवन में शुरू करना था. फंड मिलने के बाद इसे शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी थी. सारी तैयारियों के बाद इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया. इसके बाद वर्तमान कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे ने इस प्रोजेक्ट को दुबारा शुरू किया और इसे शुरू करने को लेकर तेजी से काम कराया. इसका नतीजा है कि ये अब ऑन एयर होने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement