21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शुरुआती पांच दिनों में ही भर जाती हैं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की सीटें

रेलयात्री डॉट इन ने रश-ओ-मीटर के आधार पर जारी की रिपोर्ट कन्फर्म टिकट लेने के लिए यात्री कर सकते हैं इसका उपयोग रांची : रेलयात्री डॉट इन ने ‘रश-ओ-मीटर’ नामक एक सुविधा शुरू की है. रेल यात्री डॉट इन की वेबसाइट अथवा एप के जरिये यात्रियों को यह जानकारी मिल सकती है कि किसी ट्रेन […]

रेलयात्री डॉट इन ने रश-ओ-मीटर के आधार पर जारी की रिपोर्ट
कन्फर्म टिकट लेने के लिए यात्री कर सकते हैं इसका उपयोग
रांची : रेलयात्री डॉट इन ने ‘रश-ओ-मीटर’ नामक एक सुविधा शुरू की है. रेल यात्री डॉट इन की वेबसाइट अथवा एप के जरिये यात्रियों को यह जानकारी मिल सकती है कि किसी ट्रेन की सभी सीटें कितनी जल्दी भर जाती हैं.
साथ ही यह कि यात्री संबंधित ट्रेन में कितनी जल्दी अपना कन्फर्म टिकट सुनिश्चित करा सकते हैं. रश-ओ-मीटर बताता है कि रांची से खुलने वाली सभी ट्रेनों में से हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) की सीटें सबसे तेजी से भरती हैं. इस ट्रेन में रांची से थर्ड एसी के सभी टिकट पांच दिनों के भीतर बिक जाते हैं.
रेल यात्री डॉट इन के संस्थापक तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनीष राठी कहते हैं कि उनकी टीम इस सुविधा को लेकर पिछले दस वर्षों से कार्य कर रही है. रश-ओ-मीटर जो भी आंकड़े पेश करता है, वह संबंधित ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग की रफ्तार पर आधारित होता है. कुछ ट्रेनों में सभी टिकटों की बुकिंग 10-12 दिनों में हो जाती है.
वहीं, कुछ ट्रेनों के सभी सीटें बुक होने में महीनों लग जाते हैं. अगर किसी ट्रेन में 43 सीटें उपलब्ध हैं, तो रश-ओ-मीटर यह बतायेगा कि ये सीटें कितनी जल्दी भरने वाली हैं. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए अलार्म के रूप में काम करती है, जो भविष्य की यात्रा के लिए टिकट खरीदने की योजना बना रहे हैं.
शीर्ष पांच ट्रेनें जिनमें टिकट सबसे तेज बिकते हैं
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम श्रेणी सीट भरने की रफ्तार
12873 हटिया-आनंद विहार 3एसी 5 दिन में
18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस 3एसी 6 दिन में
18609 रांची-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस 3एसी 8 दिन में
12817 हटिया-आनंद विहार एसएफ 3एसी 8 दिन में
18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस स्लीपर 11 दिन में
पांच ट्रेनें जिनमें टिकट लंबे समय तक उपलब्ध
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम श्रेणी सीट भरने की रफ्तार
12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी थर्ड एसी 10 दिन में
118631 रांची-अजमेर गरीब नवाज स्लीपर 80 दिन में
15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस स्लीपर 72 दिन में
22837 हटिया-एर्नाकुलम 3एसी 71 दिन में
22846 हटिया-पुणे स्लीपर 56 दिन में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें