Advertisement
रांची : घूस लेकर सर्टिफिकेट देनेवाला कर्मी पकड़ाया
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में कई तरह के सर्टिफिकेट देने के लिए विद्यार्थियों से पैसा मांगने वाला आयुष नामक एक कर्मचारी पकड़ाया है. यह कर्मचारी अनुबंध पर कार्यरत है. इसकी शिकायत जब तीन विद्यार्थियों शालिनी कच्छप, विशाल जायसवाल व निशा कुमारी ने सोमवार को विभागाध्यक्ष डॉ रेणु दीवान से की, तो […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में कई तरह के सर्टिफिकेट देने के लिए विद्यार्थियों से पैसा मांगने वाला आयुष नामक एक कर्मचारी पकड़ाया है. यह कर्मचारी अनुबंध पर कार्यरत है.
इसकी शिकायत जब तीन विद्यार्थियों शालिनी कच्छप, विशाल जायसवाल व निशा कुमारी ने सोमवार को विभागाध्यक्ष डॉ रेणु दीवान से की, तो विभागाध्यक्ष ने उस कर्मचारी को बुलाया अौर विद्यार्थियों की शिकायत के बारे में पूछताछ की.
इस पर कर्मचारी ने प्रत्येक सर्टिफिकेट (डीएलसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट) के लिए प्रति छात्र तीन-तीन सौ रुपये लेने की बात स्वीकार की. विभागाध्यक्ष ने कर्मचारी को फटकार लगायी अौर तत्काल तीनों विद्यार्थियों को पैसे वापस कराये.
विभागाध्यक्ष ने कर्मचारी से कहा कि पिछले छह माह में कौन-कौन सर्टिफिकेट दिये गये हैं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट दें. विभागाध्यक्ष की बात सुन कर कर्मचारी विभाग से निकल गया. विभागाध्यक्ष ने उसे कई बार खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला
.
बाद में विभागाध्यक्ष ने इसकी जानकारी कुलपति, प्रतिकुलपति, डीएसडब्ल्यू व रजिस्ट्रार को दी है. विभागाध्यक्ष डॉ दीवान ने वैसे विद्यार्थियों को सबूत के साथ मिलने का आग्रह किया है, जिससे कर्मचारी ने हाल में सर्टिफिकेट देने के एवज में अवैध रूप से पैसे लिये हैं, ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement