18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ट्रेलर ने वृद्ध को कुचला, मौत

घर खाली करने के आदेश से सकते में, मांगा समय रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा के कुछ लोग मंगलवार को उस वक्त सकते में आ गये, जब सदर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ बंधन मुंडा समेत कई लोगों का घर खाली कराने पहुंचे. इसके विरोध में जब ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी, […]

घर खाली करने के आदेश से सकते में, मांगा समय

रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के खटंगा के कुछ लोग मंगलवार को उस वक्त सकते में आ गये, जब सदर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ बंधन मुंडा समेत कई लोगों का घर खाली कराने पहुंचे. इसके विरोध में जब ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी, तो मजिस्ट्रेट ने घर तोड़ने की धमकी दी. जिसके बाद ग्रामीण पीछे हटे. ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट से कुछ दिन की मोहलत देने की मांग की. उनका कहना था कि उक्त जमीन उनलोगों ने 1996 में लछन लोहार से खरीदी थी. लेकिन उसके दूसरे भाई सालिक लोहार की पत्नी साघन देवी ने 2004 में केस कर दिया. इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गयी. यहां तक कि किसी ग्रामीण को कोर्ट द्वारा नोटिस तक प्राप्त नहीं हुआ. जिस वजह से वे सारी स्थिति से अनजान रहे. अपने बचाव में कोई कदम नहीं उठा पाये. अब इस बरसात में बच्चे व घर के जानवरों को लेकर कहां जायें. उक्त समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार साघन देवी ने कोर्ट का फैसला अपने पक्ष में आने पर जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन का सहारा लिया था. जबकि जमीन बेचने वाले लक्षन लोहार की मौत फैसला आने से चार वर्ष पहले हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें