Advertisement
रांची : भूमि अधिग्रहण बिल निरस्त करने को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, दूसरे दिन 27 मिनट चला सदन, कार्यवाही स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी भूमि अधिग्रहण बिल को निरस्त करने को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा किया.कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने खड़े होकर कहा कि हम कार्यस्थगन नहीं दे सकते. हम भी चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन विपक्ष अपनी बात को […]
रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी भूमि अधिग्रहण बिल को निरस्त करने को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में हंगामा किया.कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने खड़े होकर कहा कि हम कार्यस्थगन नहीं दे सकते. हम भी चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन विपक्ष अपनी बात को रखने के लिए कहां जाये? उन्होंने कहा कि सरकार नियमन लाये और भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल को निरस्त करे.
यह संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. कानून बनने से आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. गंभीर विषयों पर बातचीत होनी चाहिए. सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल पर सरकार ने संवेदना जताते हुए इसे वापस लिया. भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जनता सड़कों पर उतरी. झारखंड बंद हुआ.
धरना दिया गया. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. सरकार को इस कानून को रद्द कर चर्चा करनी चाहिए. स्पीकर ने कहा कि अगर कोई विषय फंस रहा है, तो उस पर विचार होना चाहिए. सदन चलता है, तो बात निकल कर सामने आती है. सदन के बाहर बात निकल कर आ रही है, तो यहां भी आनी चाहिए. बातचीत के सिलसिला को आगे बढ़ाना चाहिए.
संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार भी मानती है कि विषय गंभीर है और ऐसे मामलों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
भूमि अधिग्रहण बिल टीएसी की बैठक में पास हुआ. इस पर विपक्ष के नेता की ओर से भी प्रस्ताव आया था. इसके बाद बिल विधानसभा में पास हुआ. कहा कि चर्चा के वक्त विपक्ष सदन में चर्चा नहीं करती और सदन छोड़कर निकल जाती है.
जब विधेयक राष्ट्रपति के पास से आ चुका है, तो फिर विपक्ष क्यों विरोध कर रहा है. इसके साथ ही विपक्ष पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सदन नहीं चलने देने का बहाना नहीं बनाये, जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद सदन की कार्रवाई फिर 12.34 बजे शुरू हुई. इस दौरान विपक्षी दल के नेता बेल में आकर भूमि अधिग्रहण बिल को निरस्त करने की मांग करने लगे. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक बेल में आकर सुखाड़ पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. इस पर विपक्ष की ओर से कहा गया कि जब जमीन ही लूट जायेगी तो सुखाड़ पर चर्चा का क्या औचित्य है?
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने विपक्ष के हंगामे के बीच 2596.86 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. वहीं विभिन्न समितियों का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर खा गया. दिन के 12.45 बजे स्पीकर ने सदन की कार्यवाही बुधवार को दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. विधानसभा के दूसरे दिन सिर्फ 27 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली. इस दौरान दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई.
रघुवर दास बोले 2019 में जनता विपक्षी दल के नेताओं को नहीं चुनेगी
सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विपक्ष हठधर्मिता पर अड़ा हुआ है. घड़ियाली आंसू बहा रहा है.
सदन की अवमानना कर रहा है. लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. जब चर्चा का समय आता है, तो विपक्ष सदन से आउट हो जाता है. अगर संशोधन चाह रहा है, तो सदन में प्रस्ताव लेकर आये. अगर हम गलत कर रहे, तो जनता 2019 में आउट कर देगी. पर जनता सब देख रही है.
2019 में विपक्षी दलों के नेताओं को जनता चुन कर भेजनेवाली नहीं है. सुखाड़ पर पूछे गये सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं. इन पर सरकार का विशेष ध्यान है. अभी समय बचा हुआ है. बारिश होगी. मैंने भी भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की है कि किसान भाई को दिक्कत नहीं हो.
हेमंत सोरेन ने कहा जनता शिशुपाल की तरह गलतियां गिन रही है
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि हम अनुकंपा पर चुनाव जीत कर नहीं आये हैं. विपक्ष के वोट का आकलन कर लें. हकीकत पता चल जायेगा कि भाजपा कहां खड़ी है.
जनता ने लिट्टीपाड़ा से लेकर सिल्ली तकके उपचुनाव में अपना ट्रेलर दिखाया है. 2019 में पूरी फिल्म दिखेगी. भाजपा की ओर से बार-बार हमला किये जाने पर श्री सोरेन ने महाभारत के पात्र शिशुपाल का उदाहरण दिया. कहा कि शिशुपाल बार-बार भगवान कृष्ण को अपशब्द कहते थे. जब भगवान कृष्ण से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इनकी 99 गलतियां माफ की गयी है.
जब 100 वीं गलती हुई, तो सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का गला काट दिया गया. यहां भाजपा शिशुपाल की भूमिका में नजर आ रही है. जनता उनकी गलतियां गिन रही है. 2019 में जनता का सुदर्शन चक्र चलेगा और भाजपा साफ हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement