Advertisement
रांची : झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये : अन्नपूर्णा देवी
रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांगी की है. राजद प्रदेश कार्यालय में यह मांग करते हुए राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे राज्य में बारिश औसत से बहुत कम है. किसानों के बिचड़ा सूख गये हैं. खेतों में पानी नहीं है. ऐसे में […]
रांची : राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांगी की है. राजद प्रदेश कार्यालय में यह मांग करते हुए राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे राज्य में बारिश औसत से बहुत कम है. किसानों के बिचड़ा सूख गये हैं. खेतों में पानी नहीं है. ऐसे में सरकार को अविलंब झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को लिए राहत कार्य चलाया जाना चाहिए.
मंगलवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व सम्मति से सभी जिले में राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. नवंबर में रांची में एक रैली की जायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि लातेहार में दो सितंबर, गिरिडीह में सात सितंबर, दुमका में नौ सितंबर, हजारीबाग में 16 सितंबर, पूर्वी सिंहभूम में 23 सितंबर, चतरा में 30 सितंबर, साहेबगंज में 18 अगस्त, जमशेदपुर नगर में 26 अगस्त को जिला समेलन होगा.
स्वामी अग्निवेश पर हमले की निंदा
अन्नपूर्णा देवी ने पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर हमला की निंदा करते हुए कहा कि यह सरासर गलत है. जिस तरह से जनता के साथ सरकार भेद भाव कर रही है, आनेवाले 2019 के चुनाव में वह जवाब देने को तैयार बैठी है.
उन्होंने कहा कि गैर मजरूआ भूमि का लगान काटने का आदेश दिया जाना राजद के संघर्ष का परिणाम है. बैठक में पूर्व अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, मनोज कुमार, जनार्दन पासवान, रामचंद्र सिंह, पूर्व सांसद घूरण राम, जोरावर राम, युवा अध्यक्ष अभय सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement