Advertisement
रिश्वतखोर अधिकारी का नाम शिकायत बॉक्स में डालें
रांची : जिले में नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों के वेतन भुगतान और ई-सेवा पुस्तिका के सत्यापन के साथ अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं. सत्यापन कार्य किये जाने को लेकर कार्यालय में काफी भीड़ उमड़ रही है. कार्यालय में इस काम के लिए शिक्षकों से रिश्वत मांगने की भी शिकायत मिली है. कई शिक्षकों […]
रांची : जिले में नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों के वेतन भुगतान और ई-सेवा पुस्तिका के सत्यापन के साथ अन्य कार्य शुरू हो चुके हैं. सत्यापन कार्य किये जाने को लेकर कार्यालय में काफी भीड़ उमड़ रही है. कार्यालय में इस काम के लिए शिक्षकों से रिश्वत मांगने की भी शिकायत मिली है.
कई शिक्षकों ने इस बारे में डीसी से भी शिकायत की है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी राय महिमापत रे ने शिक्षकों से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी या कर्मचारी का नाम समाहरणालय के शिकायत बॉक्स में डालने का निर्देश दिया है. साथ ही कुछ अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया है. रिश्वत मांगने वालों की शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है. कुछ मेल आइडी भी जारी किया गया है. ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है. इसकी आम सूचना भी जारी कर दी गयी है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ई-सेवा पुस्तिका के सत्यापन के साथ-साथ सातवें वेतन का निर्धारण व सेवा सत्यापन का काम भी किया जा रहा है.
यहां करें शिकायत
जिला शिक्षा अधीक्षक : 9431831528
जिला शिक्षा पदाधिकारी : 9431395461
अपर समाहर्ता नक्सल: 94311 47144
उपायुक्त, रांची :9431708333
भर्ती कैंप में 415 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, 48 चयनित
रांची : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के अवर प्रादेशिक निदेशालय रांची में चल रहे भर्ती कैंप में कुल 415 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया. कोकर में खुलने वाले सेनफोर्ड हॉस्पिटल में नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन, एचआर, वित्त व ऑफिस मैनेजमेंट के अलावा ड्राइवर के पद के लिए साक्षात्कार लिया गया.
इसमें कुल 48 लोगों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है, जबकि 142 अभ्यर्थियों का दूसरे दौर के लिए चयन किया गया है. इनमें से जिसका चयन होगा, उन्हें एक सप्ताह के बाद एक ही साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. सेनफोर्ड हॉस्पिटल की ओर से 186 पदों के लिए नियुक्ति की जानी है. साक्षात्कार के दौरान नियोजनालय के सहायक निदेशक राजेश एक्का, डॉ पीके झा, नियोजन पदाधिकारी अालोक कुमार टोपनो, ज्योत्स्ना दास, पद्मा कुमारी आदि मौजूद थे.
रोजगार मेला का आयोजन 24 व 25 सितंबर को
बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के उद्देश्य से रांची नियोजनालय की ओर से 24 व 25 सितंबर को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 30 व 31 अक्तूबर के अलावा 13 व 14 दिसंबर को भी रोजगार मेला लगाया जायेगा. रांची नियोजनालय के उप निदेशक राजेश एक्का व पीके झा के अनुसार रांची नियोजनालय को 1500 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ही तीन मेले लगाये जायेंगे. इस मेले में कई बड़ी कंपनियां आयेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement