रांची : योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (सीसीआरवाईएन) रांची की ओर से 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विशेष शिविर ‘योग समाधान’ का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में लोगों को विभिन्न बीमारियों के लिए विशेष योगासन सिखाये जायेंगे. राज्य योग केंद्र परिसर, ईस्ट जेल रोड, रांची में इस शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उक्त जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी डॉ नीरज नयन ऋषि ने बताया कि 16 जुलाई से 30 जुलाई तक कॉमन योग सेशन का आयोजन किया जायेगाद्व इसका समय सुबह 6 बजे से 7 बजे तक होगा. इसी प्रकार मधुमेह के रोगियों के लिए डायबिटिक योग शिविर का आयोजन भी 16 जुलाई से 30 जुलाई की किया जायेगा. इसका समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा.
वहीं बैक पेन के लिए शिविर का आयोजन 16 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जायेगा. इसका समय शाम 5 बजे से 6 बजे तक होगा. जबकि महिलाओं को होने वाली समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन भी 16 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा. इसका समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगा.
31 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले शिविर में मोटापे की समस्या का समाधान किया जायेगा. इसका समय सुबह 6 बजे से 7 बजे तक होगा. उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए भी 31 जुलाई से 14 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा.
31 जुलाई से 14 अगस्त तक एक और शिविर संचालित किया जायेगा. जिसमें शाम 5 जे से 6 बजे तक Hypethyroidism Yoga का अभ्यास कराया जायेगा. वहीं छात्रों के लिए विशेष शिविर का आयोजन 31 जुलाई से 14 अगस्त तक किया जायेगा. इसका समय शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगा.
जो भी लोग इस शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण 10 जुलाई से 14 जुलाई तक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक केंद्र पर करा सकते हैं.