21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री के बाद ही फाइल ले जायें सचिव

रांची: वित्त सचिव एपी सिंह ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि सचिव कोषांग में इंट्री के बाद ही फाइलों को ले जायें. अन्यथा फाइल गायब होने की जवाबदेही विभाग की नहीं होगी. सचिव ने लिखा है कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि कैबिनेट की बैठक की तिथि घोषित […]

रांची: वित्त सचिव एपी सिंह ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि सचिव कोषांग में इंट्री के बाद ही फाइलों को ले जायें. अन्यथा फाइल गायब होने की जवाबदेही विभाग की नहीं होगी.

सचिव ने लिखा है कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि कैबिनेट की बैठक की तिथि घोषित होने के बाद कुछ संचिकाओं के त्वरित निष्पादन के लिए अंतिम समय में संचिका वित्त की सहमति के लिए भेजी जाती है. कई बार ऐसा हुआ है कि प्रशासी विभाग सीधे वित्त मंत्री के कार्यालय से ही संचिका ले जाते हैं. वित्त सचिव ने इस स्थिति को संतोषजनक नहीं बताया है. उन्होंने लिखा है कि संचिकाएं वित्त मंत्री कार्यालय से सीधे प्राप्त न की जाये. संचिका वित्त विभाग में इंट्री कराकर ही ली जाये.

यदि किसी परिस्थिति में संचिका वित्त मंत्री के यहां से ली जाती है तो उसकी इंट्री सचिव कोषांग में कराने का निर्देश दिया गया है. सचिव ने यह भी लिखा है कि कैबिनेट के लिए कोई संचिका यदि 15 दिनों से अधिक समय तक लंबित रहती है तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दी जाये. वित्त सचिव का कहना है कि विभाग का यह प्रयास है कि संचिकाओं का निष्पादन शीघ्र किया जाये.

क्या है पत्र में

संचिकाएं वित्त मंत्री कार्यालय से सीधे प्राप्त न की जाये

संचिका वित्त विभाग में इंट्री करा कर ही ली जाये

संचिका 15 दिनों से अधिक समय तक लंबित रहने पर सूचना दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें