रांची. भारत में चेक गणराज्य के राजदूत मिलोस्लाव स्टासेक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेकन का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल के साथ मेकन के निदेशक परियोजना एस. चट्टोपाध्याय, निदेशक वाणिज्यिक दीपक दत्ता समेत अन्य अधिकारियों ने बैठक की.
बैठक के बाद मेकन के अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल अभियांत्रिकी और उद्योग के क्षेत्र में संभावित व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए दौरा किया है.
प्रतिनिधिमंडल एचइसी का भी दौरा करेगा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि 30 मई को यह प्रतिनिधिमंडल तीनों प्लांटों के भ्रमण के करेगा और सीएमडी के साथ वार्ता करेगा.