18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में सचिव ने रिपोर्ट मांगी

सचिव ने सहयोग समितियों के रजिस्ट्रार को लिखा पत्र घोटाले के सभी बिंदुओं पर मांगी है विस्तृत रिपोर्ट रांची : कृषि-सहकारिता सचिव पूजा सिंघल ने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में रजिस्ट्रार(सहयोग समितियां) से तीन दिनों के अंदर विस्तृत ब्योरा मांगा है. साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए यह जानना […]

सचिव ने सहयोग समितियों के रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

घोटाले के सभी बिंदुओं पर मांगी है विस्तृत रिपोर्ट
रांची : कृषि-सहकारिता सचिव पूजा सिंघल ने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में रजिस्ट्रार(सहयोग समितियां) से तीन दिनों के अंदर विस्तृत ब्योरा मांगा है. साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए यह जानना चाहा है कि उन्होंने किस परिस्थिति में बैंक की गड़बड़ी के सिलसिले में मुख्य सचिव को पत्र लिखा. सचिव ने सहयोग समितियों के रजिस्ट्रार को लिखे पत्र में इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिनकी चर्चा महाप्रबंधक ने अपनी रिपोर्ट में की थी. सचिव ने रजिस्ट्रार से ग्लो साइन बोर्ड, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में मरम्मत के नाम पर हुई गड़बड़ी, रद्दी किस्म के चेक बुक का आपूर्ति, पिछले दो साल में पॉश मशीन की खरीद और पहले से बड़ी मशीन से संबंधित रिपोर्ट मांगी है. सचिव ने यह भी जानना चाहा है कि चेक बुक की छपाई कहां और किसके आदेश से की गयी.
इसके अलावा बैंक की विभिन्न शाखाओं में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, विभिन्न शाखाओं के माध्यम से दिये गये कर्ज का ब्योरा भी मांगा है. रजिस्ट्रार के भेजे गये पत्र में यह निर्देश दिया कि वह 10 जुलाई तक हर कीमत पर महाप्रबंधक द्वारा उठाये गये बिंदुओं से संबंधित दस्तावेज पेश करें, ताकि इसकी समीक्षा उसी दिन की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें