19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान, 24 जिलों में एक दिन में लगे नौ लाख पौधे

रांची : राज्य के 24 जिलों में 24 नदियों के किनारे 29 स्थानों पर 140 किमी में सोमवार को एक साथ नौ लाख पौधे लगाये गये. इसी के साथ ही नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो गयी. इस अभियान के तहत 15 अगस्त तक कुल ढाई करोड़ पौधे लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर […]

रांची : राज्य के 24 जिलों में 24 नदियों के किनारे 29 स्थानों पर 140 किमी में सोमवार को एक साथ नौ लाख पौधे लगाये गये. इसी के साथ ही नदी महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो गयी. इस अभियान के तहत 15 अगस्त तक कुल ढाई करोड़ पौधे लगाये जायेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे पौधे लगा कर अभियान की शुरुआत की. यहां करीब एक हजार पौधे लगाये गये. मुख्यमंत्री ने वन विभाग से अपील की है कि खेतों के मेढ़ों पर भी पौधरोपण करायी जाये. यहां फलदार पौधे लगाने से किसानों को फल भी मिलेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए.
नदी किनारे पर्यटन की संभावना : मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा : पर्यावरण की चिंता आज विश्व स्तर पर हो रही है. पर्यावरण की रक्षा करना केवल सरकार का काम नहीं है. यह जनभागीदारी का विषय है.
इसे जनता से जोड़ा जायेगा. पेड़-पौधों के साथ-साथ नदियों का संरक्षण भी किया जायेगा. वन महोत्सव जनभागीदारी का विषय है. नदियों के किनारे पौधे लगाने से पर्यटन की संभावना भी दिख सकती है. जल, जंगल, जमीन का नारा लगानेवालों ने कभी इसके संरक्षण के लिए काम नहीं किया है. कभी यह नहीं समझा कि यह हमारी संपत्ति है.
जन वन योजना मेें 75 फीसदी सब्सिडी : वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेख चतुर्वेदी ने कहा : जन वन योजना में सब्सिडी अब 75 फीसदी दी जा रही है. इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं. पहले 50 फीसदी सब्सिडी पर यह स्कीम थी. सब्सिडी की राशि भी एडवांस में दी जा रही है. वन विभाग पौधरोपण का काम जन अांदोलन के रूप में करा रहा है. इससे मिट्टी का कटाव रुकेगा. आम जनता का जुड़ाव भी होगा.
ये भी थे मौजूद : सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड के वन क्षेत्रों में वृद्धि यहां रहनेवालों के कारण हुई है. कार्यक्रम में सांसद समीर उरांव ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
धन्यवाद ज्ञापन पीसीसीएफ (विकास) एसएस बधावन ने किया. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, अल्पसंख्यक आयोग के कमाल खान, जिप सदस्य आरती कुजूर, पीसीसीएफ हॉफ संजय कुमार व पीसीसीएफ वन्य प्राणी एलआर सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें