Advertisement
रांची : ट्रक सहित 35 लाख का रजनीगंधा व तुलसी लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
तुपुदाना रिंग रोड से चालक-खलासी समेत ट्रक को किया गया था अगवा रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुुंगरी मोड़ के पास नामकुम के भुसूर रोड हाेते हुए तुपुदाना रिंग रोड की ओर जा रहे मिनी ट्रक (जेएच 01एइ-4495) के चालक-खलासी समेत ट्रक को एक जुलाई को अगवा कर लिया गया था. इस सिलसिले में […]
तुपुदाना रिंग रोड से चालक-खलासी समेत ट्रक को किया गया था अगवा
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुुंगरी मोड़ के पास नामकुम के भुसूर रोड हाेते हुए तुपुदाना रिंग रोड की ओर जा रहे मिनी ट्रक (जेएच 01एइ-4495) के चालक-खलासी समेत ट्रक को एक जुलाई को अगवा कर लिया गया था.
इस सिलसिले में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड जयप्रकाश नगर निवासी संतोष कुमार साव और चुटिया थाना क्षेत्र के गंगु टोली निवासी युगल कच्छप को तुपुदाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ट्रक में 35 लाख रुपये का रजनीगंधा पान मसाला, तुलसी (82 कार्टन) लदा था, जिसे बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पहले बोलेरो से ट्रक का पीछा किया गया, फिर उसे रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
बाद में ट्रक व लूट में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद कर लिया गया. यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी़ मौके पर धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम व तुपुदाना ओपी प्रभारी प्रकाश यादव भी उपस्थित थे़
सिटी एसपी ने बताया कि एक जुलाई की रात उन्हें सूचना मिली कि रातू रोड के मीनाक्षी सिनेमा गली स्थित सरोज ट्रेडको कंपनी के गोदाम से रजनीगंधा पान मसाला व तुलसी एक मिनी ट्रक से जमशेदपुर के साकची जा रहा था.
उसे एक बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों ने लूट लिया है. इस सूचना पर उन्होंने हटिया डीएसपी विकास पांडेय व धुर्वा थाना प्रभारी तारकेश्वर राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
टीम ने डुंगरी के पास चेकिंग शुरू की और ट्रक को जब्त कर लिया. इस क्रम में अपराधी संतोष साव व युगल कच्छप को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि पीछे से एक बोलेरो पर अन्य साथी आ रहे है़ं
इस सूूचना पर पुलिस ने सिल्वर कलर के बोलेरो को रोका, तो उसमें ट्रक चालक सरफराज अंसारी दिखा. वहीं गाड़ी के अंदर खलासी का हाथ बांध कर उसे सीट के नीचे सुला दिया गया था़ हालांकि इससे पहले ही पुलिस को देखते हुए अन्य तीन अपराधी फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी को मुक्त कराया.
मुक्त चालक व खलासी ने पुलिस को बताया कि बोलरो पर आये पांच अपराधियों ने उनके ट्रक का पीछा किया और ओवरटेक कर उन्हें रोका था. ट्रक को रोकने के बाद उनलोगों ने पिस्टल के बल पर हमें ट्रक से उतारा और गमछा से हाथ बांध दिया़ उसके बाद उसके दो साथी ट्रक को विपरीत दिशा में लेकर भागने लगे. इधर, गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग माल को बेड़ो में उतारने वाले थे.
पटना में डीटीओ बन कर ठगी मामले में जेल जा चुका है संतोष
गिरफ्तार अपराधी संतोष कुमार साव ने पुलिस को बताया कि वह पटना में फर्जी डीटीओ बन कर ठगी करता था. उस मामले में वह गिरफ्तार हुआ था और जेल गया था.
पुलिस को संतोष व युगल कच्छप ने बताया कि पहले भी उनलोगाें ने गोला पेटरवार में एक महुआ ट्रक को अगवा किया था. उस दौरान चालक व खलासी को उनलोगों ने बेहोश कर दिया और ट्रक अगवा करने के बाद दूसरे पार्टी को दे दिया था़ वे लोग ट्रक अगवा कर गिरोह तक पहुंचाते हैं. फिर गिरोह के लोग उन्हें इसके बदले बड़ी रकम देते है़ं
ट्रक को लूटने पर अपराधियों को मिलने थे 50-50 हजार रुपये
संतोष कुमार साव व युगल कच्छप ने पुलिस को बताया कि पार्टी (गिरोह के लोग) ने उन्हें ट्रक अगवा करने पर 50-50 हजार रुपये देने की बात कही थी. उसके बाद वे लोग ट्रक को अगवा करने के लिए तैयार हुए थे.
हालांकि बोलेरो में गिरोह के अन्य अपराधी सवार थे. बोलेरो के पकड़े जाने पर वे लोग फरार हो गये. पिस्टल उन्हीं के पास था. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के बयान के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement