Advertisement
रांची : सीबीएसइ 48 शिक्षकों को करेगा पुरस्कृत
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा शिक्षकों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की संख्या इस वर्ष बढ़ा दी गयी है. इस वर्ष देश भर में 48 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जायेगा. पिछले वर्ष तक मात्र 34 शिक्षकों को ही यह पुरस्कार मिलता था. सीबीएसइ ने इन पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑन लाइन पोर्टल […]
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा शिक्षकों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की संख्या इस वर्ष बढ़ा दी गयी है. इस वर्ष देश भर में 48 शिक्षकों को पुरस्कार दिया जायेगा. पिछले वर्ष तक मात्र 34 शिक्षकों को ही यह पुरस्कार मिलता था. सीबीएसइ ने इन पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑन लाइन पोर्टल की शुरुआत की है.
इस संबंध में सीबीएसइ की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जारी दिशा-निदेश के अनुसार सीबीएसइ ने पहली बार सीबीएसइ पुरस्कार 2017-18 के लिए प्राचार्य और शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल खोला है. नयी ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का उद्देश्य संपूर्ण मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने का है.
पुरस्कारों में प्राचार्य के लिए पांच पुरस्कार और शेष प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विषय के शिक्षकों के लिए है. पहली बार कला, विशेष शिक्षक, स्कूल परामर्शदाता, व्यावसायिक विषय, शारीरिक शिक्षा और आइटी शिक्षकों के लिए 48 में से 10 पुरस्कार निर्धारित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement