घर के तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली
Advertisement
युवक से रिश्ता रखने से इनकार करने पर युवती को मार दी थी गोली
घर के तहखाने से भारी मात्रा में शराब मिली पिस्कानगड़ी : उत्पाद विभाग रांची और नगड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांध टोली स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर सैकड़ों पेटी शराब घर के तहखाने से बरामद किया. मौके से 521 पेटी किंग्स गोल्ड और रॉयल मेंसन मार्का की शराब की बोतलें […]
पिस्कानगड़ी : उत्पाद विभाग रांची और नगड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांध टोली स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर सैकड़ों पेटी शराब घर के तहखाने से बरामद किया. मौके से 521 पेटी किंग्स गोल्ड और रॉयल मेंसन मार्का की शराब की बोतलें मिली. 26 पेटी बीयर भी बरामद किया गया. साथ ही बगल के रूम से दो देसी कट्टा भी पुलिस के हाथ लगा है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि नगड़ी के बांध टोली निवासी जटलू शराब का अवैध रूप से कारोबार करता है. इसके लिए एक सप्ताह से उस पर नजर रखी जा रही थी. आज जब छापेमारी की गयी, तो लाखों रुपये की शराब,
10 हजार खाली बोतलें और ढक्कन, रैपर, कूलर और बैट्री, इनवर्टर सहित कई आवश्यक वस्तुएं इनके घर के तहखाने से मिला. यह सब शराब बाहर से मंगा कर इनलोगों द्वारा नया बोतल में पैक किया जाता था तथा इसे झारखंड के ब्रांड रॉयल स्टेग, ऑफिसर्स च्वाइस के बोतल में डालकर उसपर लोगो चिपका दिया जाता था. इसके बाद बढ़ी कीमत में उसे बेचा जाता था.
अभियान में उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर मीनाक्षी प्रसाद, नगड़ी के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, रंजीत पिंगुवा, मतियस मुर्मू, मो गुफरान, शनि तिर्की, सुमित सारंगी, कृष्णा प्रजापति, हवलदार कफील खान, निलेश कुमार झा, रजनीश कुमार, विशाल कुमार, अजय कुमार महतो सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement