18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स में खुलेगा जेनेटिक डिजीज विभाग, दुर्लभ वंशानुगत बीमारियों पर शोध और इलाज होगा

राजीव पांडेय सरकार की पहल : रिम्स प्रबंधन ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा रांची : राज्य सरकार के आदेश के आलोक में रिम्स प्रबंधन ने जेनेटिक डिजीज विभाग शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. एक-दो दिन के अंदर इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया जायेगा. […]

राजीव पांडेय
सरकार की पहल : रिम्स प्रबंधन ने तैयार किया प्रस्ताव, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को भेजेगा
रांची : राज्य सरकार के आदेश के आलोक में रिम्स प्रबंधन ने जेनेटिक डिजीज विभाग शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. एक-दो दिन के अंदर इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया जायेगा.
प्रस्ताव के मुताबिक विभाग को शुरू करने के लिए एक करोड़ 96 लाख 64 हजार 656 रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इसमें मैन पावर में 65 लाख 56 हजार 260 रुपये और उपकरण के लिए एक करोड़ 31 लाख आठ हजार 396 रुपये खर्च होंगे.
मैन पावर में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर व एक सीनियर रेजीडेंट काे नियुक्त किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग से प्रस्ताव पर सहमति मिलते फैकल्टी की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिया जायेगा.
वहीं विभाग में उपकरण की खरीदारी के तहत 11 प्रकार की अत्याधुनिक मशीनें मंगायी जायेगी. इसमें कैमरा सिस्टम फॉर माइक्रोस्कोपी इमेजिंग, डिजिटल माइक्रोस्कोपी, इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोपी, जीन वर्क स्टेशन, जेनेटिक एनेलाइज सिस्टम, लेबोलेर्टी इंक्युबेटर, माइक्रोमैनुपुलेटर, माड्यूलर लिक्विड हैडलर, पीसीआर व यूवी क्रासलिंकर आदि शामिल हैं.
शोध कार्य के लिए अलग से बनेगी टीम जेनेटिक विंग के विधिवत
रूप से शुरू होने के बाद यहां दुर्लभ बीमारी गाउचर, निमेन पिक व पोंपेज डिजीज पर शोध का कार्य भी होगा. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को यह बीमारी क्यों हो रही है, इसका भी पता किया जायेगा. शोध कार्य के लिए अलग से एक टीम बनायी जायेगी.
जेनेटिक डिजीज विभाग
को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मैन पावर व उपकरण की खरीदारी में कितने फंड
की आवश्यकता है इसका प्रस्ताव बना लिया गया है. प्रस्ताव की अनुमति के लिए स्वास्थ्य विभाग में भेजा जायेगा. अनुमति मिलने पर मैनपावर की नियुक्ति व उपकरण
की खरीदारी की जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें