स्कूल प्रबंधन पर मैट्रिक का रिजल्ट देने के लिए छात्राओं से सौ-सौ रुपये लेने का आरोप
Advertisement
रिजल्ट देने के नाम पर स्कूल में पैसे लेने का आरोप लगा कर युवकों ने किया हंगामा
स्कूल प्रबंधन पर मैट्रिक का रिजल्ट देने के लिए छात्राओं से सौ-सौ रुपये लेने का आरोप जिसके छात्रा के भाई ने लगाया आरोप, उसके पिता ने कहा स्कूल से हमें कोई शिकायत नहीं है रांची : उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, पुरुलिया रोड में बुधवार को खुद को भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ का सदस्य बताने वाले निशांत […]
जिसके छात्रा के भाई ने लगाया आरोप, उसके पिता ने कहा स्कूल से हमें कोई शिकायत नहीं है
रांची : उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, पुरुलिया रोड में बुधवार को खुद को भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ का सदस्य बताने वाले निशांत यादव, अतुल कुमार व मुन्ना सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर मैट्रिक का रिजल्ट देने के लिए छात्राओं से सौ-सौ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
निशांत यादव ने कहा कि स्कूल की एक छात्रा के भाई ने हमसे शिकायत की थी कि उनकी बहन से रिजल्ट के बदले सौ रुपये मांगे जा रहे हैं. इसके बाद हमलोग स्कूल पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में फोन पर डीइओ से मेरी बात हुई है. डीइओ ने कहा कि इस तरह का शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं है़ जब मैंने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में सवाल किया, तब स्कूल का काउंटर बंद कर दिया गया. डीइओ यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उनके ऑफिस में तालाबंदी करेंगे़ इधर, उक्त छात्रा के पिता शंकर चौधरी ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें फोन कर स्कूल बुलाया था, पर यहां मामला कुछ और निकला़ मेरी बेटी ने चौथी से दसवीं कक्षा तक इसी स्कूल से पढ़ायी की है और उन्हें स्कूल से कोई शिकायत नहीं है़
उक्त लोगों ने पहले भी की थी वीडियोग्राफी : प्राचार्या
स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मेरी कांता डुंगडुंग व शिक्षिकाओं ने कहा कि खुद को भ्रष्टाचार उन्मूलन संघ का सदस्य बताने वाले कुछ लोग एक छात्रा से रिजल्ट के लिए सौ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए स्कूल में घुस आये और प्राचार्या कक्ष में हल्ला करने लगे़ आवाज सुन कर कक्षा ले रहीं शिक्षिकाएं भी प्राचार्या कक्ष की ओर दौड़ पड़ी़ं इन लोगों ने किसी तरह का परिचय पत्र नहीं दिखाया और छात्राओं व शिक्षिकाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे़ पहले भी इन लोगों ने स्कूल में वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे एडिट कर वायरल किया था़
स्कूल में अब 29 जून से मिलेंगे मैट्रिक के रिजल्ट व अन्य कागजात
टीसी व सीएलसी के लिए लेते हैं सौ रुपये : प्राचार्या
प्राचार्या ने कहा कि रिजल्ट के लिए पैसा नहीं लिया जाता है़ टीसी व सीएलसी के लिए सौ रुपये लेते हैं. पहले 50 रुपये लेते थे. जैक ने इस बार एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन स्लिप, चेक लिस्ट आदि नहीं दिया था़ उसमें खर्च आया़ अॉनलाइन फाइलिंग, एडिटिंग व बच्चों के फोटो की स्कैनिंग में भी खर्च आता है़ जैक से आज ही (27 जून) को रजिस्ट्रेशन स्लिप, एडमिट कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि मिले है़ं डीइओ का निर्देश आया है कि यदि कोई भी शुल्क लेते हैं, तो उसकी पावती रसीद दे़ं इसलिए अब रिजल्ट व अन्य कागजात पावती रसीद के साथ 29 जून से दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement