Advertisement
रांची : नये एसएसपी का चेंबर ने किया अभिनंदन, पुराने काे विदाई
रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार को रांची के नये वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता का अभिनंदन किया गया़ जबकि पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. उनका स्थानांतरण कोल्हान डीआइजी के रूप में हुआ है. उन्हें उनकी सेवाओं के प्रति चेंबर की आेर से धन्यवाद दिया […]
रांची : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सोमवार को रांची के नये वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता का अभिनंदन किया गया़ जबकि पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी.
उनका स्थानांतरण कोल्हान डीआइजी के रूप में हुआ है. उन्हें उनकी सेवाओं के प्रति चेंबर की आेर से धन्यवाद दिया गया.
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि कुलदीप द्विवेदी के कार्यकाल में व्यापारियों की जो भी समस्याएं आयी, उनके निराकरण में वरीय पुलिस अधीक्षक का पूर्ण सहयोग मिला. हम नये पुलिस कप्तान से भी यही अपेक्षा रखते है़ं इस अवसर पर कहा गया कि चेंबर शहर की विधि-व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देगा़
इस सम्मान समारोह में पंजाबी हिंदू बिरादरी, बिल्डर एसोसिएशन, क्रेडाई, जैन समाज, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट एसोसिएशन, रांची चेंबर, रासमा, जेटा, आलू-प्याज विक्रेता संघ, एलपीजी एसोसिएशन, गुरु गोविंद सिंह सभा, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी जिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, महेश्वरी सभा, वनबंधु परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फायर ट्रेड एसोसिएशन, रोटरी क्लब ऑफ रांची, क्षत्रिय महासभा, मेडिसीन ट्रेड एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया़
मौके पर दीनदयाल वर्णवाल, सोनी मेहता, कुणाल अजमानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, अश्विनी रजगढिया, राहुल मारू, मुकुल तनेजा, पंकज पोद्दार, दीपक मारू, पूनम आनंद, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, आरके सरावगी, ललित केडिया, संजय अखौरी, अमित शर्मा, बिनोद कुमार सोनी, किशन अग्रवाल, मनोज बजाज, प्रमोद सारस्वत, रवि भट्ट, रोहित पोद्दार, मुकेश पांडे, परेश गट्टानी, शंभू चूडिवाला, अरुण चावला, नवजोत अलंग, अंजय सरावगी, शंभू गुप्ता, हरि कनोडिया, प्रवीण जग्गी, निरंजन शर्मा, अशोक नारसरिया के अलावा सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे़
चेंबर ने अपेक्षा से ज्यादा सहयोग किया : कुलदीप द्विवेदी
कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी ने चेंबर की ओर से मिले सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे कार्यकाल में चेंबर का जो सहयोग पुलिस को मिलना चाहिए, उससे कहीं ज्यादा सहयोग मुझे मिला है. शहर का माहौल मित्रवत हो, इसके लिए व्यापारियों और प्रशासन के बीच नियमित संवाद जारी रहना अति आवश्यक है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement