18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारनोलिया ग्रुप को मिला मोस्ट कंसीसटेंट पोर्टफोलियाे मैनेजर ऑफ कंट्री ईयर सम्मान

रांची : फंड मैनेजमेंट एवं ब्राेकिंग फर्म नारनोलिया ग्रुप ऑफ कंपनी को बीएसइ टेफला अवार्ड 2018 समारोह में मोस्ट कंसीसटेंट पोर्टफोलियो मैनेजर ऑफ कंट्री ईयर 2018 से सम्मानित किया गया है. बीएसइ एवं टेफला की ओर से मुंबई के संत रेजिस में आयोजित कार्यक्रम में नारनोलिया ग्रुप के सीआइओ शैलेंद्र कुमार और हेड ऑफ रिसर्च […]

रांची : फंड मैनेजमेंट एवं ब्राेकिंग फर्म नारनोलिया ग्रुप ऑफ कंपनी को बीएसइ टेफला अवार्ड 2018 समारोह में मोस्ट कंसीसटेंट पोर्टफोलियो मैनेजर ऑफ कंट्री ईयर 2018 से सम्मानित किया गया है.

बीएसइ एवं टेफला की ओर से मुंबई के संत रेजिस में आयोजित कार्यक्रम में नारनोलिया ग्रुप के सीआइओ शैलेंद्र कुमार और हेड ऑफ रिसर्च विनिता शर्मा ने अवार्ड ग्रहण किया. अवार्ड पाने का मुख्य आधार कंपनी के प्रचलित पीएमएस फंड इंडिया थ्री टी का पिछले पांच वर्ष के हर समय अंतराल एक माह, तीन माह, छह माह, एक साल, तीन साल एवं पांच साल में सर्वाधिक रिटर्न के आधार पर प्रथम स्थान पर ही बने रहना है. साथ ही 11,000 करोड़ एसेट अंडर कस्टिडी एवं मैनेजमेंट रहा.
सम्मान पानेवाली पूर्वी भारत की पहली कंपनी
ग्रुप के अनुसार इस प्रतिष्ठित सम्मान को पानेवाली यह पूर्वी भारत की पहली कंपनी है. नारनोलिया सिक्यूरिटीज की स्थापना वर्ष 1997 में अविभाजित बिहार के पटना में हुई थी. कंपनी का मुख्यालय आज भी रांची में ही है, जबकि मुंबई कॉरपोरेट ऑफिस का उदघाटन हाल में ही किया गया. आज यह कंपनी देश के 16 राज्यों और न्यूयॉर्क में स्थित अपनी 300 से ज्यादा शाखाओं, फ्रेंचाइजी आदि के माध्यम से तीन लाख से अधिक निवेशकों को सेवा दे रही है. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह अवार्ड एक जिम्मेदारी का एहसास कराता है. कंपनी ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने बिजनेस पार्टनर, निवेशक, टीम नारनोलिया, कंपनी के एथिकल पॉलिसी को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें